जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर PM मोदी का समर्थन करने वाले एंटनी पर तीखे वार किए हैं. (File Photo)
नई दिल्ली.प्रधानमंत्री के इर्द गिर्द बनी BBC की विवादित डाक्यूमेंट्री के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता AK एंटनी के बेटे अनिल एंटनी (Anil Antony) के ट्वीट से शुरू हुआ विवाद उनके इस्तीफे के बाद भी नहीं थम सका है. ट्वीट के बाद शुरू हुए घमासान के बीच कई कांग्रेस नेताओं का बयान सामने आया है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अनिल एंटनी पर बिना नाम लिए तंज कसा है. उन्होंने एक ट्वीट कर PM मोदी का समर्थन करने वाले एंटनी पर तीखे वार किए हैं.
जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि एक राज्य के दो मुख्यमंत्रियों के दो बेटों की कहानी. एक भारत यात्री है जो राष्ट्र को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादातर नंगे पैर बिना थके हुए चल रहा है. दूसरा पार्टी और यात्रा के प्रति अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज करते हुए धूप में अपने दिन का लुत्फ ले रहा है. उनके इस ट्वीट से साफ है कि वह AK एंटनी के बेटे अनिल एंटनी पर निशाना साध रहे हैं.
देश हित में हमको राजनीति नहीं करनी चाहिए
अपने इस्तीफे के बाद अनिल ने कहा कि देश हित में हमको राजनीति नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह से कई लोग असुरक्षित हो गए और ट्वीट डिलीट करने का दबाव बनाने लगे. साथ ही उन्होंने JNU में डॉक्यूमेंट्री दिखाने के मामले किसी भी तरह विरोध से इनकार करते हुए कहा कि हम लोकतंत्र हैं, जिस पर वह किसी तरह के बैन से सहमत नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बस इतना पता होना चाहिए की ये सब (डाक्यूमेंट्री) कहां से आ रही है. एंटनी ने साफ़ किया कि वह किसी पार्टी में नहीं जा रहे. वह फिलहाल राजनीति में कोई काम नहीं करेंगे.
ट्विटर पर साझा किया था इस्तीफा
अनिल एंटनी ने ट्विटर पर कहा, ‘मैंने कांग्रेस से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. मुझ पर एक ट्वीट को वापस लेने के असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था. वह भी उनकी तरफ से जो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े होने की बात करते हैं. मैंने मना कर दिया.’ आपको बता दें कि बीबीसी की ओर से पीएम मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर एंटनी ने सरकार का साथ दिया था. इसके बाद कांग्रेस के भीतर ही उनका विरोध हो रहा था और ट्वीट वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AK Antony, Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhi
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट