विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में भारत की एनएसजी सदस्यता के प्रयासों की जानकारी दी. (File pic)
नई दिल्लीः न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की सदस्यता पाने में भारत के सामने अड़चनें खड़ी करने वाले चीन जैसे देशों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नाम लिए बिना निशाना साधा. लोकसभा में जयशंकर ने कहा कि एनएसजी के लिए भारत की मेंबरशिप को लेकर कुछ देशों की वाजिब चिंताएं हैं, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जिनका अपना एजेंडा है और वो हमारे रास्ते का रोड़ा बन रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लोकसभा में मास डिस्ट्रक्शन एंड देयर डिलीवरी सिस्टम (प्रोहिबिशन ऑफ अनलाफुल एक्टिविटीज) अमेंडमेंट बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए बुधवार को विदेश मंत्री ने कहा कि किसी भी देश को एनएसजी का सदस्य बनने के लिए आम सहमति की जरूरत होती है. आप में से बहुत से लोग जानते हैं कि हमारे मामले में यह आम सहमति क्यों नहीं बन पा रही है. कुछ ऐसे देश हैं, जिनकी चिंताएं जायज हैं और वो इस पर बातचीत करना चाहते हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जो अपने अलग अजेंडे पर काम कर रहे हैं और इस आम सहमति की राह में रोड़े अटका रहे हैं.
बता दें कि एनएसजी दुनिया में परमाणु सामग्री और उससे जुड़ी तकनीक का व्यापार करने वाले देशों का एलीट संगठन है. यह परमाणु हथियारों का अप्रसार रोकने की जिम्मेदारी भी निभाता है. इसके 48 सदस्य देश हैं. भारत इस संगठन में शामिल होने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है. किसी भी नए मेंबर की इस न्यूक्लियर क्लब में एंट्री के लिए सदस्य देशों में आम सहमति की जरूरत होती है लेकिन चीन भारत का कड़ा विरोध करता रहा है. चीन का कहना है कि भारत परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) की सदस्य नहीं है, ऐसे में उसे एनएसजी का मेंबर नहीं बनाया जा सकता. चीन के लगातार विरोध की वजह से भारत एनएसजी का सदस्य नहीं बन पा रहा है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को लोकसभा में इसी का जिक्र करते हुए कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं. 2014 के बाद की हमारी स्थिति में काफी बदलाव आया है. हम मिसाइल तकनीक कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर), वासेनार ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के सदस्य बन गए हैं. इससे दुनिया में हथियारों की दौड़ रोकने, निरस्त्रीकरण और प्रसार व्यवस्था व प्रयासों में हमारा योगदान काफी बढ़ गया है. हमारी प्रतिष्ठा में भी काफी इजाफा हुआ है. जयशंकर ने उम्मीद जताई कि जनसंहार के हथियारों और उनके डिलीवरी सिस्टम (गैरकानूनी गतिविधियां निषेध) संशोधन अधिनियम के पास होने से भारत की न सिर्फ अंदरूनी सुरक्षा में इजाफा होगा, बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठा और बढ़ जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Loksabha, NSG, S Jaishankar
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण