अग्निमित्रा के अलावा सायंतन बसु, बीजेपी के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो और राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी तिवारी को बीजेपी में लाने पर चिंता जतायी थी.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनावों (Jammu Kashmir ddc election result 2020) में बीजेपी (BJP) ने गुपकार गठबंधन को कड़ी टक्कर देते हुए 75 सीटों पर कब्जा किया है. फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 112 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस के खाते में 26 सीटें गईं हैं. जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
इन चुनावों में जीत दर्ज एक बार फिर बीजेपी ने साबित कर दिया है कि वो जम्मू-कश्मीर की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय है. साथ ही ये चुनाव साबित कर रहे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 पर लिए गए फैसले को जनता ने भी स्वीकार किया है.
किस पार्टी को मिले कितने वोट जानिए
पार्टी कुल वोट
• BJP 487364
• J&K NC 282514
• Independent 171420
• J&K PDP 55789
• INC 139382
• JKAP 38147
• JKPC 43274
• CPI (M) 5 6407
• JKPM 6754
• PDF 7273
• JKNPP 12137
• BSP 7397
अनुराग ठाकुर के कंधों पर थी बीजेपी की जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों के बीजेपी प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा, बीजेपी का वोट शेयर 38.74% है और गुपकार गैंग का कुल वोट 32.96% है. बीजेपी को कुल 4,87,364 वोट मिले और NC, PDP और कांग्रेस का कुल वोट मिलाकर 4,77000 है जो बीजेपी के वोट से काफी कम है.
ये भी पढ़ेंः- 4 करोड़ छात्रों को होगा सरकार की स्कॉलरशिप योजना का लाभ, सीधा खाते में आएंगे पैसे
280 सीटों पर हुआ था चुनाव
अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है. चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है. जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने अभी तक 280 में से 276 सीटों के परिणाम की घोषणा कर दी है. गुपकर गठबंधन और भाजपा के अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.
रविशंकर प्रसाद ने जाहिर की खुशी
इन चुनावों में मिली जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'DDC चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई, लोगों की आशा की जीत हुई और पीएम मोदी जी ने जो कश्मीर के लिए सोचा ये उसकी जीत है. इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है. BJP को 75 सीटें मिली, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट,PDP को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली हैं. उन्होंने कहा, जो बार-बार गुपकार एलायंस की जीत बताई जा रही है, वो एलायंस इसलिए बनी क्योंकि वे जानते थे कि वो BJP से अकेले नहीं लड़ सकते थे. BJP को 4,87,364 वोट मिले हैं,NC को 2,82,514,PDP को 57,789 और कांग्रेस 1,39,382मिले हैं इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो BJP का वोट इनसे अधिक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, DDC Election, Farooq Abdullah, Gupkar Alliance, Jammu kashmir, Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir news