Jammu-Kashmir DDC Election: 43 सीटों पर वोटिंग हुई खत्म, मास्क लगाकर मतदान के लिए पहुंचे वोटर्स

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं.
घाटी में पड़ रही भीषण सर्दी में डीडीसी वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. खास बात ये रही कि पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले वोटर्स में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीरता देखने को मिली.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2020, 4:24 PM IST
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव (District Development Council (DDC) elections) के पहले दिन के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 28 नवंबर से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी. इस चरण के मतदान से 1,475 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किया गया था. इसके बाद यह पहला चुनाव है.
घाटी में पड़ रही भीषण सर्दी में डीडीसी वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. खास बात ये रही कि पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले वोटर्स में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीरता देखने को मिली. लोग चेहरे पर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते नजर आए. स्थानीय चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हमने न्याय, समानता और स्वतंत्रता जैसे शब्द सुन रखे थे लेकिन पहली बार हम उन्हें महसूस कर रहे हैं.'
1 बजे तक 39 फीसदी लोगों ने किया मतदान
डीडीसी चुनाव 2020 के पहले चरण में दोपहर 01:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 39.94 रहा. कश्मीर संभाग के जिला कुपवाड़ा में 34.1077%, बांदीपुरा में 34.18%, बारामूला में 25.58%, गांदरबल में 36.26%, श्रीनगर में 29.24%, बडगाम में 47.45%, पुलवामा में 6.08%, शोपियां 22.37%, कुलगाम 24.49% और अनंतनाग 26.65% मतदान दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग पहले चरण के हुए आज मतदान के आंकड़े शाम 4 बजे जारी करेगा.22 दिसंबर को आएंगे नतीजे
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश के कुल 280 चुनाव क्षेत्रों शनिवार से चुनाव शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेंगे. 8 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, इसका परिणाम 22 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
घाटी में पड़ रही भीषण सर्दी में डीडीसी वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. खास बात ये रही कि पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले वोटर्स में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीरता देखने को मिली. लोग चेहरे पर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते नजर आए. स्थानीय चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हमने न्याय, समानता और स्वतंत्रता जैसे शब्द सुन रखे थे लेकिन पहली बार हम उन्हें महसूस कर रहे हैं.'
1 बजे तक 39 फीसदी लोगों ने किया मतदान
डीडीसी चुनाव 2020 के पहले चरण में दोपहर 01:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 39.94 रहा. कश्मीर संभाग के जिला कुपवाड़ा में 34.1077%, बांदीपुरा में 34.18%, बारामूला में 25.58%, गांदरबल में 36.26%, श्रीनगर में 29.24%, बडगाम में 47.45%, पुलवामा में 6.08%, शोपियां 22.37%, कुलगाम 24.49% और अनंतनाग 26.65% मतदान दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग पहले चरण के हुए आज मतदान के आंकड़े शाम 4 बजे जारी करेगा.22 दिसंबर को आएंगे नतीजे
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश के कुल 280 चुनाव क्षेत्रों शनिवार से चुनाव शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेंगे. 8 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, इसका परिणाम 22 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.