फिलहाल सेना की तरफ से इस मुठभेड़ की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. (फ़ाइल फ़ोटो- AP)
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में उलझे दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ में उलझे आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी है.
उन्होंने कहा, ‘आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी सुरक्षाबलों से जारी मुठभेड़ में शामिल हैं.’आईजी के अनुसार, हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही कुलगाम जिले से सुरक्षाबलों ने दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का था.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घायल कांस्टेबल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई. ये घटना शहर के सफाकदाल इलाके में आइवा ब्रिज के पास की है. आतंकवादियों ने सुबह करीब 8.40 बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल गुलाम हसन पर गोली चलाई थी.
हिजबुल के 3 आतंकी ढेर
घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों का अभियान लगातार जारी है, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 3 आतंकवादी मारे गए थे. जिले के पहलगाम क्षेत्र के श्रीचंद वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
200 आतंकवादी घुसने की फिराक मेंं
पिछले दिनों उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि घाटी में घुसपैठ में भारी कमी आई है. लेकिन इसके बावजूद 200 आतंकवादी सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में घुसने की फिराक में हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीज़फायर फरवरी 2021 के समझौते के बाद से अच्छी तरह से काम कर रहा है.
21 विदेशी आतंकी ढेर
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के मुताबिक इस समय घाटी के भीतरी इलाकों में 40 से 50 स्थानीय आतंकवादी और विदेशी आतंकवादी भी एक्टिव हैं. उनके मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने अब तक 21 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. कहा जा रहा है कि आतंकवादियों को पनाह देने और उनके प्रति समर्थन दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Encounter, Kashmir Terror
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!