होम /न्यूज /राष्ट्र /जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह एक्शन, सुरक्षाबलों ने लिया कश्मीरी पंडित की हत्या का बदला; शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह एक्शन, सुरक्षाबलों ने लिया कश्मीरी पंडित की हत्या का बदला; शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढेर

Jammu kashmir: शोपियां जिले के मुंझ इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.. (सांकेतिक फोटो)

Jammu kashmir: शोपियां जिले के मुंझ इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.. (सांकेतिक फोटो)

Jammu Kashmir: शोपियां जिले के मुंझ मार्ग में चल रहे एनकाउंटर में भरतीय जवानों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों में मुठभेड़
जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी घटना की जानकारी
फिलहाल और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुबह-सुबह सुरक्षाबलों का एक्शन देखने को मिला है. शोपिया जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. इनमें से एक आतंकी कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था तो एक नेपाली नागरिक की हत्या में शामिल था. दरअसल, शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ में ये तीनों आतंकवादी मारे गए. ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज सुबह शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हो गया. शोपियां जिले के मुंझ मार्ग में एनकाउंटर के दौरान भारतीय जवानों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया. इलाके में सेना लगातार सर्च अभियान चला रही है.

कश्मीर के एडीजीपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए 3 लोकल आतंकवादियों में से 2 की पहचान हो गई है. आतंकवादी लतीफ लोन शोपियां जिले का रहने वाला था, जो एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था. वहीं दूसरा आतंकी अनंतनाग का उमर नाजिर था, जो नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था. आतंकियों के पास से 1 एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुआ है.

बताया गया कि पुलिस जब सर्च ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और देखते ही देखते लश्कर के तीन आतंकी ढेर हो गए. फिलहाल, पुलिस अब भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. गौरतलब है कि घाटी से 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. कश्मीर की शांति उससे देखी नहीं जा रही है. जैसे-जैसे कश्मीर विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है पाकिस्तान की छटपटाहट वैश्विक मंचों से लेकर सीमा पार प्रयोजित आतंकवाद तक जारी है. पाकिस्तान लगातार कश्मीर को अस्थिर करने के असफल प्रयास में लगा हुआ है.

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना लगातार आतंकियों का सफाया करने में लगी हुई है. जिससे आतंकियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है. सेना के शौर्य से आतंकियों का मनोबल पूरी तरह गिर चुका है. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कश्मीर में लगातार उसकी तरफ से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

Tags: Indian army, Jammu kashmir news, Jammu Kashmir Police, Pakistan terrorists, Terrorism, Terrorist

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें