श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सोमवार को आरोप लगाया कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने ‘‘जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया है.’’ इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोग उनकी ‘अविश्वसनीयता’ को ‘प्रमाणित’ कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें मलिक ने दावा किया है कि किसानों के आंदोलन को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस हुई.
उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह आदमी जम्मू-कश्मीर में उनकी मंशा को पूरा करने वाला आदमी था, अब उन्होंने जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया है. जम्मू-कश्मीर के लोग श्री मलिक की अविश्वसनीयता को प्रमाणित कर सकते हैं.’
मलिक 2019 में जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने से पहले वहां के अंतिम राज्यपाल थे. मलिक ने एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर कहा है कि जब वह किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गए तो पांच मिनट के भीतर ही उनकी प्रधानमंत्री से बहस हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Omar abdullah, Satyapal malik