श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले (kulgam District) में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया, ”दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अडूरा इलाके में रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर के निकट गोली मार दीं.”
उन्होंने कहा कि मीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मीर निर्दलीय सरपंच थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी और हमलावरों की तलाश जारी है.
सरपंच की हत्या के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सरपंच शब्बीर मीर की हत्या से काफी दुखी और स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता मारे जाते हैं और हम शोक व्यक्त करते हैं और इसके बाद जीवन चलता रहता है और फिर से वैसी ही घटना होती है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े दुख की बात यह है कि कुछ भी बदलता नहीं.
Shocked by the targeted killing of Sarpanch Shabir Ahmed Mir. Political workers get killed, we offer our condolences, life goes on and then the same thing happens again. There is a mind-numbing pattern to these killings & our reactions. Sadly nothing changes.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 11, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री इसके बाद एक और ट्वीट किया और कहा कि इस संकट की घड़ी में मैं शब्बीर के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जन्नत मिले. उन्होंने कहा कि काश उनकी मृत्यु आखिरी होती लेकिन दुख की बात है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा.
बता दें कि इससे पहले भी बुधवरा को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस सरपंच की पहचान समीर भट्ट के रूप में हुई थी. उस समय भी राजनीतिक दलों ने सरपंच की हत्या पर कड़ी आलोचना की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Kulgam Encounter, Srinagar, Terrorism