जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. दोपहर 2.15 बजे से राजौरी के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. इस फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक जख्मी हो गया है. बुधवार को नौशेरा में ही पाकिस्तान के F16 विमान भारतीय एयरस्पेस में घुसे थे, जहां वायुसेना ने उनका एक विमान मार गिराया था.
इसी बीच खबर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान जारी किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार हैं. हालांकि भारत ने पाकिस्तान विदेश मंत्री के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. भारत ने कहा है कि वो पायलट की रिहाई किसी भी हाल में चाहता है.
आपको बता दें शाम 5 बजे थलसेना, वायुसेना और नौसेना शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. तीनों ही सेनाओं के चीफ मीडिया को संबोधित करेंगे. तीनों ही सेनाओं के अध्यक्ष आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे, जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री को सीमा के ताजा हालात की जानकारी दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 28, 2019, 14:50 IST