श्रीनगर. नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 5 नए पुलिस स्टेशनों (Police Station) की स्थापना जल्दी की जाएगी. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की ओर से इस संबंध में मंजूरी दे दी गई है. ये 5 नए पुलिस स्टेशन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में और बडगाम (Badgam) जिले में बनाए जाएंगे. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की सरकार ने इन पुलिस स्टेशनों के लिए एएसआई सहित पुलिस बलों के 310 पदों को सृजित करने की मंजूरी भी दे दी है.
इसके अलावा बडगाम जिले में तीन पुलिस पोस्ट का भी गठन किया जाएगा. इनमें सहायक एसआई (ASI), कांस्टेबल (Constable) और अनुयायी (follower-फॉलोवर) के पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी.
कहां-कहां बनेंगे नए पुलिस स्टेशन
सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि पुलिस स्टेशन शाल्टेंग, जिला श्रीनगर, पुलिस स्टेशन संगम, जिला श्रीनगर, पुलिस पोस्ट खैम्बर पुलिस स्टेशन के तहत ज़कूरा, जिला श्रीनगर, पुलिस पोस्ट तेंगपोरा पुलिस स्टेशन के तहत बटामालू, जिला श्रीनगर, पुलिस पोस्ट, पुलिस स्टेशन के तहत मोचवा, चदूरा, जिला बडगाम का गठन होगा.
इन स्टेशनों का अपग्रेडेशन होगा
अधिसूचना के मुताबिक श्रीनगर के बेमिना, चनापोरा और अहमद नगर क्षेत्रों में तीन पुलिस चौकियों के अपग्रेडेशन का भी प्रावधान किया गया है. जिन पुलिस पोस्ट का अपग्रेडेशन होगा उनमें हैं पुलिस पोस्ट बेमिना, पुलिस पोस्ट चनापोरा और पुलिस पोस्ट अहमद नगर शामिल है. आदेश के तहत इन पुलिस इकाइयों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र को अधिसूचित किया जाएगा.
किन पदों पर कितनी वैकेंसी
सरकार ने सहायक उप निरीक्षक के लिए 49 नए पद, सिपाही के लिए 246 और अनुयायी के लिए 15 नए पदों के साथ ही विभिन्न रैंकों के 310 पदों के सृजन को मंजूरी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, LG Manoj Sinha