नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों ने अपनी नापाक हरकतों से आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसकी बड़ी वजह है कि इस साल सुरक्षा बलों ने यहां आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है. कश्मीर जोन को आईजी विजय कुमार का कहना है कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक 26 से ज्यादा विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. ये आतंकवादी लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद समूह से संबंधित थे. इनमें से ज्यादातर पाकिस्तान के आतंकी थे. आज यानी गुरुवार को कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए लश्कर के तीन खतरनाक आतंकवादियों को मार गिराया है. इस कार्रवाई के बाद विजय कुमार ने बताया कि अब तक इस साल 26 विदेशी आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है.
14 आतंकियों का संबंध जैश ए मोहम्मद से
विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए 14 आतंकवादी जैश ए मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे. जैश ए मोहम्मद की स्थापना मसूद अजहर ने की है जिसे कंघार कांड में छोड़ा गया था. जबकि 12 आतंकियों का संबंध लश्कर ए तैयबा से था जिसकी स्थापना भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज मोहम्मद सईद ने किया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा के जुमागुंद गांव में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. पुलिस द्वारा विकसित इनपुट के आधार घुसपैठ की खबर मिली और सेना तथा पुलिस के जवानों ने आतंकवादियों की हरकतों को इंटरसेप्ट कर लिया.
राहुल भट्ट की हत्या करने वाला आतंकी भी ढेर
हाल ही में राज्य सरकार के कर्मचारी कश्मीर पंडित राहुल भट्ट की हत्या करने वाला आतंकवादी भी लश्कर से संबंधित था और 13 मई को बांदीपोरा जिले में उसे भी एक मुठभेड़ में मार गिराया गया. घाटी में पिछले एक महीने में आतंकियों ने पांच लोगों की हत्या की है जिनमें राहुल भट्ट समेत दो आम नागरिक और तीन ड्यूटी पर तैनात शहीद पुलिसकर्मी शामिल हैं. बुधवार को एक बार फिर आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस को गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई. इस घटना में उसका एक 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसके भतीजे के हाथ में गोली लगी है जिसका इलाज किया जा रहा है. इधर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया है, कश्मीर में मातमी सुबह रोज का चलन बन गया है. एक तरफ अनगिनत निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, दूसरी ओर परिवारों को इसका दर्द भोगना पड़ता है. क्या इस रक्तपात को समाप्त करने के लिए भारत सरकार अपनी जम्मू-कश्मीर नीति में बदलाव करेगी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Kashmir, Lashkar-e-taiba, Terrorist
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?