Gujarat Election Result 2022: जाम नगर उत्तर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी की जीत हुई है. (NEWS 18 HINDI)
Jamnagar North Gujarat Assembly Election Result 2022: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जाम नगर उत्तर सीट (Jamnagar North Assembly Seat) जीत गई हैं. बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रिवाबा ने आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी करसन कर्मूर (Karsan Karmur) को 53, 570 मतों के बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस (Congress) के बिपेंद्र सिंह जडेजा (Bipendra Singh Jadeja) इस सीट पर तीसरे नंबर रहे.
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की 182 सीटों के लिए हुए चुनाव में यहां 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रिवाबा गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया था. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा लगातार चुनाव प्रचार में अपनी पत्नी का साथ दे रहे थे.
दो बार जीत का परचम लहरा चुके हैं धर्मेंद्रसिंह जडेजा
बीजेपी ने जाम नगर उत्तर सीट से भारतीय क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा रविन्द्रसिंह जडेजा (Rivaba Ravindra Singh Jadeja) को चुनावी मैदान में उतार कर बड़ा सियासी दांव खेला था. 2017 के विधानसभा चुनाव में जाम नगर उत्तर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने जबरदस्त जीत हासिल की थी.
धर्मेंद्रसिंह जडेजा को कुल 84,327 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जीवणभाई कारुभाई कुंभरवडीया को महज 43,364 वोट ही हासिल हुए थे. जीवणभाई कुंभरवडीया को धर्मेंद्रसिंह जडेजा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर हार-जीत का अंतर 40,963 वोटों का रहा था.
बीजेपी ने काटा सीटिंग विधायक का पत्ता –
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिय गया है. जाम नगर उत्तर की सीट पर कुल 2, 63, 483 वोटर्स हैं. कुल वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या 1, 28, 717 है. जबकि, पुरुष वोटर्स की संख्या 1, 34, 765 है. अन्य लिंग के वोटर्स की संख्या केवल 1 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Assembly Elections 2022, Gujarat Elections, Ravindra jadeja