JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पार्टी का कोई नेता नहीं जाएगा. (ANI)
पटना. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में बुलावे के बावजूद जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) उसमें शामिल होने के लिए नहीं जाएंगे. ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का कोई और नेता भी भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जद (यू) के अध्यक्ष ललन सिंह को कांग्रेस (Congress) ने निमंत्रण दिया था. नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा और ललन सिंह ने चुनाव प्रचार की व्यस्तता का हवाला देते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
जबकि कांग्रेस का मानना है कि जद(यू) के किसी भी नेता को भारत जोड़ो यात्रा में नहीं भेजने का कदम, विपक्षी एकता के लिए एक धक्का है. जबकि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) के बुलावे पर पहली बार नीतीश कुमार गए थे और इस बार ललन सिंह हैदराबाद जा रहे हैं. जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कुछ दिन पहले ही मीडिया से कहा था कि उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बता दिया कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन 30 जनवरी को ही नागालैंड में जद (यू) के एक चुनाव से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेना है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन से JDU ने काटी कन्नी, ललन सिंह ने बताई वजह
ललन सिंह ने कहा कि ‘मैं उस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहना चाहता था. मगर मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं. क्योंकि मुझे उसी दिन नागालैंड के वोखा में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत में मौजूद रहना जरूरी है.’ बहरहाल ये पूरा मामला ऐसे समय में हुआ है, जब राज्य के सत्तारूढ़ महागठबंधन के भीतर राजद नेता और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर तनाव बढ़ा है. उधर जद (यू) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा कथित तौर पर भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और महागठबंधन में शामिल हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, CM Nitish Kumar, Congress, JDU news
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश