होम /न्यूज /राष्ट्र /17 के जेरेमी ने फिर किया कमाल, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड

17 के जेरेमी ने फिर किया कमाल, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड

भारत के जेरेमी ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में रचा इतिहास

भारत के जेरेमी ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में रचा इतिहास

इससे पहले एशियन चैम्पियनशिप (Asian Championship) में उन्होंने युवा विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर 297 किलो वजन उठाया था.

    कोलकाता. युवा ओलिंपिक चैंपियन जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने क्लीन एवं जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सोमवार को 72वीं पुरुष और 35वीं महिला सीनियर भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) चैंपियनशिप में पुरुष 67 किग्रा वर्ग का खिताब जीत लिया.

    मिजोरम के जेरेमी (Jeremy Lalrinnunga) ने स्नैच में दो विफल प्रयास के बाद 132 किग्रा वजन उठाया लेकिन क्लीन एवं जर्क में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 167 किग्रा वजन से कुल 299 किग्रा वजन के साथ खिताब जीता. यह प्रयास हालांकि 306 किग्रा के उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी कम है जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में कतर इंटरनेशनल कप (Qatar International Cup 2019) के दौरान बनाया था.

    कतर अंतरराष्ट्रीय कप में जेरेमी ने किया था अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
    युवा ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक जेरेमी लालरिन्नुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने छठे कतर इंटरनेशनल कप (Qatar International Cup) में पुरुषों के 67 किलो वर्ग में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता था. सत्रह बरस के इस भारोत्तोलक ने स्नैच में 140 , क्लीन एंड जर्क में 166 और कुल 306 किलो वजन उठाकर युवा विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा .

    jeremy, youth olympi, sports news
    जेरेमी ने 2018 साल यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था


    जेरेमी (Jeremy Lalrinnunga) के नाम कुल 27 रिकॉर्ड है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड शामिल है . उन्होंने तीन युवा विश्व, तीन युवा एशियाई और छह राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड समेत 12 अंतरराष्ट्रीय और 15 राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

    एशियन चैंपियनशिप में कायम किए थे अहम रिकॉर्ड
    इससे पहले एशियन चैम्पियनशिप (Asian Championship) में उन्होंने युवा विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर 297 किलो वजन उठाया था. वहीं बीते साल विश्व चैम्पियनशिप (World Championship) में जेरेमी (Jeremy Lalrinnunga) ने 296 किलो वजन उठाकर दसवां स्थान हासिल किया था.

    jeremy, sports news, weightlifting
    जेरेमी ने राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


    महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
    राष्ट्रीय टूर्नामेंट के पहले दिन महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दम दिखा. पहले शुभम कोलेकर (Shubham Kolekar) ने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े और 61किग्रा वर्ग में गोल्ड हासिल किया. शुभम ने और अपने तीसरे प्रयास में क्लीन एंड जर्क में 157 किग्रा के साथ कुल 272 किग्रा वजन उठाया जिससे उन्होंने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिए.   इसी चैंपियनशिप में महाराष्ट्र में संकेत सागर (Sanket Sagar) ने भी तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किए. उन्होंने 55 किग्रा वर्ग में स्नैच में 108 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा का भार उठाया और गोल्ड मेडल हासिल किया.

    भारत के खिलाफ 9 छक्कों की मदद से ठोके थे 180 रन, अब वेस्टइंडीज ने टीम से निकाला

    एमएस धोनी मर्सिडीज हैं और मनीष पांडे ऑल्टो कार... जडेजा ने दिया बड़ा बयान

    Tags: Sports news, Weight lifting

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें