तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर जी श्रीनिवास राव ने ईसाइयों के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के लोग जीसस के चलते ही कोरोना महामारी के प्रकोप से बच पाए हैं. (ANI Photo)
हैदराबाद: चीन समेत दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोनावायरस ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चीन में पहली और दूसरी लहर के दौरान स्थितियां इतनी भयावह नहीं थीं, जितनी इस बार हैं. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड और कब्रिस्तानों में शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई है. भारत भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी राज्यों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. हवाईअड्डों पर रैंडल सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. इस बीच तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर जी श्रीनिवास राव ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने ईसाइयों के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के लोग जीसस के चलते ही कोरोना महामारी के प्रकोप से बच पाए हैं. जी श्रीनिवास के मुताबिक ईसा मसीह ने ही भारत में कोरोनावायरस को नियंत्रित किया है. यह अधिकारी पहले भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के पैर छूने को लेकर विवादों में रह चुका है.
तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने यह भी कहा कि ‘भारत के विकास के पीछे कारण ईसाई हैं. उनके कारण ही देश प्रगति कर रहा है’. उनके इस बयान पर तेलंगाना भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेलंगाना बीजेपी के नेता कृष्णा सागर राव ने कहा, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक के रूप में उनकी पेशेवर पहचान पर धार्मिक पहचान हावी दिख रही है. जी श्रीनिवास राव ने सिर्फ यह नहीं कहा है कि भारत आज जहां भी है, और जो विकास हुआ है वह सब ईसाई धर्म के चलते. वह ये भी कह रहे हैं कि कोविड-19 और उसके बाद की परिस्थितियों को जीजस ने संभाला है. यह उनकी आस्था हो सकती है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर वह इस तरह का बयान नहीं दे सकते हैं. वह हेल्थ डायरेक्टर क्यों हैं? उन्हें इस्तीफा देकर जाना चाहिए. ईश्वर को रक्षा करने दें.’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्य सरकारों को भेजा अलर्ट
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 अभी तक खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने देशावासियों से अपील की कि वे जितनी जल्दी हो सके वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाएं. जो अब तक वैक्सीन लगवाए ही नहीं हैं, उनसे मंडाविया ने विशेष अनुरोध किया कि वे खुद का टीकाकरण करा लें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक उन्होंने सभी राज्यों से अलर्ट रहने और सर्विलांस बढ़ाने को कहा है. भारत सरकार की ओर से एक बयान में बताया गया, ‘स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने विश्व भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 की हालात, निगरानी, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की है. सभी एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपनिंग शुरू कर दी गई है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है.’
चीन में कोरोना से मची तबाही के बाद भारत में भी अलर्ट
यही नहीं, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे कोविड-19 केस के सभी पॉजिटिव सैंपल को नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए INSACOG की प्रयोगशालाओं में भेजें. गौरतलब है कि चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक सब-वेरिएंट BF.7 की वजह से भारी तबाही मच रही है. दुनिया के कई और देशों में भी कोरोना के मामलों में अचानक भारी इजाफा होने लगा है. जापान भी नए वेरिएंट से काफी प्रभावित है. अमेरिका में भी कोविड के नए मामलों में उछाल दर्ज हुआ है. इसके बाद भारत में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत लोगों से भीड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने का सुझाव दिया गया है. अन्य कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने की भी सलाह दी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Telangana, Telangana News