पुलिस ने जेएनयू के जंगल क्षेत्र में एक पेड़ से लटकता हुआ शव अत्यधिक क्षत-विक्षत अवस्था में पाया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वन क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव बेहद सड़ी-गली हालत में पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस को शव के बारे में सूचित किया गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जंगल क्षेत्र में एक पेड़ से लटकता हुआ शव अत्यधिक क्षत-विक्षत अवस्था में पाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित की उम्र 40-45 साल प्रतीत होती है.
पुलिस ने कहा कि मौके पर क्राइम व फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दक्षिण पश्चिम के डीसीपी मनोज सी ने कहा, “शव की पहचान अभी बाकी है.”
.
Tags: Delhi police, Jnu
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन