जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Jubbal-Kotkhai Vidhansabha Election) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. (news 18 hindi)
Jubbal Kotkhai Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Jubbal Kotkhai Vidhansabha Election) की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. यहां इंडियन नेशनल कांग्रेस के रोहित ठाकुर को जीत हासिल हुई. उन्हें कुल 30,362 वोट्स मिले. हालांकि उन्हें बीजेपी के चेतन बरागटा से कड़ी टक्कर मिली. चेतन को भी 25 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए.
इस सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नरेन्द्र बरागटा ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2021 के उप-चुनाव में यह सीट कांग्रेस के रोहित ठाकुर के हाथ में चली गई थी. जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट पर 2021 के उप-चुनाव (By Election) में कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने भाजपा के चेतन सिंह बरागटा को 6,293 मतों से शिकस्त दी थी.
2017 के चुनावों में इस सीट पर भाजपा के नरेन्द्र बरागटा ने कांग्रेस के रोहित ठाकुर को 1,062 वोटों के मार्जिन से हराया था. लेकिन, इससे पहले 2012 का चुनाव कांग्रेस के रोहित ठाकुर के पक्ष में रहा था. उस समय भी उनका मुकाबला भाजपा के नरेन्द्र बरागटा से रहा था. लेकिन 2007 के चुनाव में भाजपा के नरेन्द्र बरागटा ने कांग्रेस के रोहित को हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं, 2003 के चुनाव में कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने भाजपा के नरेंद्र सिंह को 6,844 मतों के अंतराल से मात दी थी.
जुब्बल कोटखाई में मतदाताओं की संख्या
जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 73190 है. इसमें पुरूष मतदाता 36306 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 36884 है. इसके अलावा 172 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट शिमला जिला और शिमला (SC) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप सांसद हैं. शिमला लोकसभा सीट के अधीनस्थ कुल 17 विधानसभा आती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh