लखीमपुर खीरी हिंसा पर PM की चुप्पी पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों को कुचलकर मारने की घटना के बाद से जिस तरह का तनाव बना हुआ है, उसे देखते हुए कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने किसानों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल उठाए हैं. कपिल सिब्बल ने कहा है कि उन्हें कम से कम ‘सहानुभूति का एक शब्द’ तो बोलना चाहिए.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लखीमपुर खीरी की भयावह घटना. मोदी जी आप चुप क्यों है? आपकी ओर से सिर्फ सहानुभूति के एक शब्द की जरूरत है. ये कोई मुश्किल बात नहीं है. अगर आप विपक्ष में होते तो आप की प्रतिक्रिया कैसी होती? कृपया हमें बताएं.’
बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की गाड़ी से कुचलकर हत्या मामले में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी जनपद न्यायालय में सरेंडर कर सकते हैं. बता दें आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ लखीमपुर के तिकुनिया थाने में हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर बहराइच नानपारा के जगजीत सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Farmer, Farmer's death, Kapil sibal, Lakhimpur Kheri, Prime Minister Narendra Modi
PHOTOS: टूटे दिल पर मरहम लगाएगी इस देश की सरकार, अभियान पर खर्च कर रही करोड़ों रुपये, जानें कहां का है मामला
Gangaur 2023: कभी जयपुर से भी ज्यादा फेमस थी बूंदी के इस राजपरिवार की गणगौर, फिर हुआ कुछ ऐसा...
iOS के लिए धांसू फीचर लाएगी WhatsApp, शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे यूजर्स, मिलेगी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी