बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने सीएए 2019 का विरोध करने वाले लोगों को कानून से प्रभावित लोगों की सूची जारी करने की चुनौती दी है.
नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA 2019) के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे प्रदर्शनों के बीच बीजेपी की कर्नाटक (Karnataka BJP) इकाई ने विरोध करने वालों को चुनौती दे डाली है. कर्नाटक बीजेपी ने सीएए 2019 का विरोध करने वालों से पूछा है कि वे इस कानून से प्रभावित होने वाले भारतीयों की संख्या बताएं. बीजेपी का कहना है कि विरोध करने वाले ऐसे एक भी व्यक्ति का नाम नहीं बता पाएंगे, जो इस कानून से प्रभावित होंगे. बता दें कि सीएए 2019 के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग से लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu), चेन्नई (Chennai) और बेंगलुरु में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.
बीजेपी ने कहा- बताएं कैसे प्रभावित होंगे भारतीय
कर्नाटक बीजेपी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएए विरोधियों पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, 'प्रिय सीएए के विरोधियों! कृपया उन भारतीय नागरिकों (Indian Citizenship) की सूची पेश करें, जो इस मानवतावादी कानून से प्रभावित होंगे. साथ ही यह भी बताएं कि वे कैसे इससे प्रभावित होंगे. हम चुनौती देते हैं कि आप एक भी नाम उपलब्ध नहीं करा पाएंगे.' बता दें कि बीजेपी की नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार (NDA Government) ने पिछले साल नागरिकता संशोधन कानून 2019 पारित किया है. कानून के पारित होने के बाद से इसके खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Dear Opponents of the #CAA,
Please furnish the list of those Indian Citizens who will be affected by this Humanitarian Act.
Also, please specify how they will be affected.
We challenge that you will not be able to provide even a SINGLE NAME ! ! !#IndiaSupportsCAA
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) February 19, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Bangladesh, BJP, CAB protest, Citizenship Act, Karnataka, Muslim, Pakistan, Shaheen bagh protest