कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार. (Pic- ANI)
बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद शनिवार को 29 नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं. इस बार राज्य के नए मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने वित्त, बेंगलुरु विकास और कैबिनेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रखी है. बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग दिया गया है.
विस्तार के दौरान आर अशोक को राजस्व, लिंगायत नेता वी सोमन्ना को आवास, प्रभु चव्हाण को पशुपालन आवंटित किया गया है. विजयनगर विरुपक्ष और ‘थायी’ भुवनेश्वरी के नाम पर शपथ लेने वाले आनंद सिंह को इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट डिपार्टमेंट सौंपा गया है.
बीएस येडियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद राज्य के सीएम बनाए गए बोम्मई ने 28 जुलाई को पद की शपथ ली थी. उन्होंने अपने नए कैबिनेट में 8 लिंगायतों, 7 वोक्कलिगा, 7 अन्य पिछड़ा वर्ग, 3 अनुसूचित जनजाति, 2 ब्राह्मण, 1 अनुसूचित जाति, 1 रेड्डी और एक महिला को जगह दी है. खास बात यह है कि इस मंत्रिमंडल में शशिकला जोल अकेली महिला मंत्री होंगी.
यहां देखें किसे क्या मिला-
सीएम बोम्मई ने इससे पहले ही यह साफ कर दिया था कि आलाकमान के आदेश के अनुसार, राज्य में कोई भी उपमुख्यमंत्री नहीं होगा. नए मंत्रियों में पूर्व सीएम येडियुरप्पा के छोटे बेटे और भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र का नाम शामिल नहीं है. बीते बुधवार को ही बोम्मई के मंत्रिमंडल में शामिल हुए 29 नए सदस्यों ने शपथ ली थी.
पद संभालने के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने 29 मंत्रियों के साथ अपना कैबिनेट विस्तारकर लिया था. कहा जा रहा है कि नए सीएम के सामने कैबिनेट विस्तार ही सबसे पहली चुनौती थी. उत्तरी कर्नाटक से आने वाले लिंगायत नेता बोम्मई येडियुरप्पा के खास माने जाते हैं. वे पूर्व सीएम दिवंगत एसआर बोम्मई के बेटे हैं. येडियुरप्पा मंत्रिमंडल में वे गृह, कानून मंत्रालय, संसदीय मामलों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basavaraj Bommai, BS Yediyurappa, Karnataka Cabinet, Karnataka Cabinet Expansion, Karnataka Government
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड