बेंगलुरू. कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम (CM Ibrahim) ने पार्टी छोड़ दी है. अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को भेजते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लगातार उनकी उपेक्षा की है. इसलिए मजबूरी में उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ रही है. उन्होंने कांग्रेस को ‘लेना बैंक’ भी बता दिया.
अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए सीएम इब्राहिम (CM Ibrahim) ने कहा, ‘खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने मुझे मुक्त कर दिया. मेरे दिल से बड़ा बोझ हट गया है. कांग्रेस अब से मेरे लिए बीता अध्याय हो चुकी है. मैं जल्द ही अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ बातचीत करूंगा. इसके बाद अपने अगले कदम के बारे में बताऊंगा.’ इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस (Congress) अपने आप को खत्म कर रही है. लोग इस पार्टी में अब बिना पैसा लिए काम नहीं कर सकते. कांग्रेस अब सिर्फ ‘लेना बैंक’ हो चुकी है. कर्नाटक में कांग्रेस (Congress in Karnataka) अगला चुनाव हारने वाली है. पार्टी डूब चुकी है.’ इब्राहिम के जनता दल-सेकुलर (JD-S) में जाने की संभावना है. उन्होंने कहा भी कि वे जेडी-एस (JD-S) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा और उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से बात करेंगे.
कौन हैं इब्राहिम और क्यों नाराज हैं
सीएम इब्राहिम पहले जेडी-एस (JD-S) के नेता हुआ करते थे. जेडी-एस (JD-S) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा (HD Devegauda) जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इब्राहिम को केंद्र में मंत्री बनाया. पर्यटन और नागरिक उड्यन विभाग दिए. लेकिन 2008 में उन्होंने जेडीएस छोड़ दी. सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस (Congress) में आ गए. वर्तमान में वे कर्नाटक विधानपरिषद के सदस्य हैं. कांग्रेस में रहते हुए वे लंबे समय से उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें विधानपरिषद में पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी महीने कांग्रेस नेता एसआर पाटिल के सेवानिवृत्त होने के बाद सदन में नेता विपक्ष (Leader of Opposition) का पद खाली हुआ था. लेकिन पार्टी ने इस पद पर बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) को बिठा दिया. इससे वे नाराज हैं.
और अब गुस्से में कह रहे हैं…
इब्राहिम ने पहले तो बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) पर ही अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, ‘बीके हरिप्रसाद बहुत जूनियर नेता हैं. मैं उनके अधीन कैसे काम कर सकता हूं.’ फिर सिद्धारमैया (Siddhramaiah) पर हमला बोला, ‘मैंने इस आदमी (सिद्धारमैया) के लिए देवेगौड़ा जैसे नेता को छोड़ा. लेकिन इसने मुझे क्या दिया. कर्नाटक की जनता का मुझे आशीर्वाद हासिल है. वह कांग्रेस को सही सबक सिखाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Hindi news live, Karnataka, Karnataka Politics