कर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 836 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection) में गिरावट के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में कोविड पाबंदियों (covid-19 Restrictions) में छूट देने का फैसला लिया है. सरकार ने शुक्रवार कोविड-19 प्रोटोकॉल में ढील देने की घोषणा की. सरकार द्वारा जारी नए निर्देश 1 अक्टूबर से लागू किए जाएंगे.
कर्नाटक सरकार ने आस पास के राज्यो में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में अभी नौ बजे से कर्फ्यू लगाने के निर्देश हैं लेकिन अब नए आदेश के बाद यह नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को एक घंटे घटा दिया गया है. अब एक अक्टूबर से रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.
लॉकडाउन में छूट के साथ ही सरकार ने अब राज्य में स्कूलों को खोलने का भी निर्णय ले लिया है. सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है.
यहां देखें सरकार के नए दिशा निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 836 नए मामले सामने आए हैं और इससे 15 लोगों की मौत हो गई है. इस ताजा आंकड़े के बाद राज्य में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 29,71,044 हो गई. पिछले एक दिन में 852 डिस्चार्ज भी हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 29,19,742 हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Covid-19 Lockdown, Karnataka, Lockdown
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर