होम /न्यूज /राष्ट्र /कर्नाटक: PWD इंजीनियर के घर पर छापा, पानी वाले पाइप से निकले 10 लाख रुपये

कर्नाटक: PWD इंजीनियर के घर पर छापा, पानी वाले पाइप से निकले 10 लाख रुपये

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर में पाइप से नोट बरामद करते अधिकारी.

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर में पाइप से नोट बरामद करते अधिकारी.

कर्नाटक (Karnataka) के एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (anti corruption bureau) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक इंजीनियर के घर छा ...अधिक पढ़ें

    बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (anti corruption bureau) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक इंजीनियर के घर छापा मारा और यहां पाइप में से 500 रुपये के बड़ी मात्रा में  नोट निकाले गए. यह रकम करीब दस लाख रुपये बताई गई है. वहीं सीलिंग से 6 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोपी सरकारी अधिकारियों पर राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत कलबुर्गी जिले में पीडब्ल्यूडी के संयुक्त अभियंता शांता गौड़ा बिरादर के आवास पर छापा मारा गया था. बिरादर के आवास पर छापेमारी के दौरान ब्यूरो के अधिकारियों ने 40 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोना बरामद किया है.

    अधिकारियों को सूत्रों ने बताया था कि इस आवास के पाइप लाइन में नकदी छिपायी गई है. ऐसे में अधिकारियों ने एक प्‍लंबर बुलाया, जिसने पाइप लाइन खोली और उसके अंदर छिपाए गए नोटोंं को बाहर निकाला. इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें अधिकारियों और प्‍लंबर को पाइप के कुछ हिस्‍सों को अलग करते हुए देखा जा सकता है. इन्‍हीं पाइप में से फिर नोटों को बाहर निकाला गया. जाहिर है कि ये पाइप के दिखावे के लिए बनाए गए थे, दरअसल ये बेहिसाब धन को छिपाने का एक तरीका था.

    ये भी पढ़ें : ओडिशा: शादी के DJ की आवाज से 63 मुर्गियों की मौत, फार्म मालिक ने दर्ज कराई FIR

    ये भी पढ़ें : दुनियाभर में कोरोना केस बढ़ने से चिंता में मोदी सरकार, 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कही ये बात

    यह छापेमारी उस राज्‍यव्‍यापी कार्रवाई का हिस्‍सा मात्र थी, जिसे एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने राज्‍य भर में चलाया हुआ है. इस दौरान ब्‍यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 15 अधिकारियों के खिलाफ 60 स्‍थानों पर छापेमारी की. ब्यूरो ने हाल ही में बेंगलुरु विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर भी छापा मारा था.

    मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार एंटी करप्‍शन ब्यूरो द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी. हाल ही में मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि राज्य सरकार किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी और भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने वाले को बचाने का सवाल ही नहीं उठता.

    Tags: Anti corruption bureau, Karnataka

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें