जम्मू में आज सैंकड़ों कर्मचारियों ने लक्षित हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. ANI
नई दिल्ली. पिछले एक महीने के अंदर हिन्दुओं को निशाना बनाकर 8 हत्याएं की गई है. इसमें जम्मू-कश्मीर सरकार के अधीन काम करने वाले हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. मंगलवार को एक शिक्षिका की हत्या के बाद आज एक बैंक कर्मचारी की भी हत्या कर दी गई है. ऐसे में वहां राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले हिन्दू कर्मचारी घाटी से हटाकर जम्मू में ट्रांसफर करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. जम्मू-सिटी में इसी मांग को लेकर आज सैंकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि अतिशीघ्र उनका ट्रांसफर उनके गृह जिले में कर दिया जाए.
गृह जिले में तबादले की मांग
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले सैकड़ों कश्मीरी पंडित और अन्य ने आज हाथों में रजनी वाला की तस्वीर और पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया. स्कूल टीचर रजनी बाला को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी. जम्मू संभाव के करीब 8000 कर्मचारियों राज्य सरकार के अंतर जिला ट्रांसफर नीति के तहत अपने गृह जिले को छोड़कर अन्य जिलों में काम कर रहे हैं. अब ये कर्मचारी अपने गृह जिले में जाने की मांग कर रहे हैं.
हमें समाधान चाहिए
प्रदर्शन करने वाले लोगों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कब तक सहेंगे. उन्होंने कहा, अब हमें समाधान चाहिए. जब तक हमें समाधान नहीं मिलेगा तब तक हम वापस नहीं जाएंगे. इससे पहले बुधवार को भी टीचर यूनियन के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. शिक्षिका रजनी बाला की हत्या से गुस्साए लोगं ने जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को भी जाम कर दिया था. शिक्षिका रजनी बाला को श्रद्धांजलि देने बीजेपी के नेता आए तो प्रदर्शनकारी उनके खिलाफ भी नारेबाजी की.
अनंतनाग जिले में तैनात एक शिक्षक ने कहा, हम 15 साल से यहां रह रहे हैं लेकिन हालिया लक्षित घटना के बाद अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति से बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. चाहे वह मुस्लिम ही क्यों न हो.
.
Tags: Kashmir, Kashmir Terror, Target Killing
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी