नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बडगाम जिले (Budgam District) में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) पर हमला किया है. बडगाम के राजस्व विभाग के ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को गोली मार दी. घायल राहुल को पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें श्रीनगर एसएमएसएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक राहुल कश्मीर पंडित हैं और लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे. गुरुवार को दोपहर में तहसील दफ्तर में कुछ आतंकी घुसे और उन्होंने राहुल भट्ट को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. ऑफिस में फायरिंग होते ही भगदड़ मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. तसीलदार ऑफिस में हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है.
J&K | Terrorists fired bullets at an employee, Rahul Bhat at Tehsildar office, Chadoora in Budgam district. He has been shifted to the hospital.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/DweEzDXc1n
— ANI (@ANI) May 12, 2022
इस घटना को लेकर राहुल भट्ट के पिता ने कहा कि कार्यालय में इस आतंकियों का घुसकर हमला करना कोई सामान्य बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर और रणनीति के साथ की गई हत्या है, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह एक मददगार व्यक्ति था. राहुल के पिता ने बताया कि वह अपने पीछे एक सात साल की बेटी और पत्नी को छोड़ गए हैं.
आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकी आम लोगों के साथ साथ अधिकारियों और सरपंच जैसे लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. घटना को लेकर कहा जा रहा है कि आतंकियों ने हिंदुओं को डराने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jammu kashmir news, Terrorist, Terrorist attack