होम /न्यूज /राष्ट्र /सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद की पार्टी में इस वजह से गायब रहीं कैटरीना कैफ?

सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद की पार्टी में इस वजह से गायब रहीं कैटरीना कैफ?

सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में कैटरीना कैफ नहीं आईं (फोटो क्रेडिट : Facebook @BeingSalmanKhan)

सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में कैटरीना कैफ नहीं आईं (फोटो क्रेडिट : Facebook @BeingSalmanKhan)

आमतौर पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड पार्टियों से दूर ही रहती हैं. ऐसे में जब उन्हें 'भाईजान' के ईद समारोह में ...अधिक पढ़ें

बॉलीवुड में ईद (Bollywood Eid) को बड़ा महत्व दिया जाता है. सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) हमेशा से ईद पार्टी का आयोजन करती आई हैं, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं. बॉलीवुडलाइफ.कॉम के अनुसार, इस साल भी अर्पिता और आयुष शर्मा ने अपने आलीशान बंगले में ईद का जश्न मनाया, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस, करिश्मा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी जैसी कई हस्तियां मौजूद रहीं. खान फैमिली ने शहनाज गिल को भी इनवाइट किया था, लेकिन इसमें सरप्राइज एंट्री रही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की.

ये बात खास इसलिए है क्योंकि कंगना आमतौर पर बॉलीवुड पार्टियों से दूर ही रहती हैं. ऐसे में जब उन्हें ‘भाईजान’ के ईद समारोह में देखा गया, तो कुछ लोगों के लिए ये सरप्राइज जैसा ही था. इसी पार्टी में एक और सरप्राइज था- कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का अर्पिता खान के ईद समारोह से गायब रहना, जबकि दोनों की तो बहुत अच्छी दोस्ती है. तो क्या इस बार कैटरीना कैफ को पार्टी में नहीं बुलाया गया था?

जबकि हर बार के ईद समारोह में शामिल रही हैं कैटरीना
पिछले साल दिसंबर में विक्की कौशल से शादी करने वाली कैटरीना कैफ अर्पिता खान के हर बार के ईद समारोह में शामिल रही हैं. उन्हें अर्पिता की सबसे अच्छी दोस्त भी कहा जाता है. अक्सर दोनों दोस्तों को इवेंट्स में बॉन्डिंग करते देखा गया है. लेकिन इस साल वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि कैटरीना ने अपनी शादी में किसी खान को आमंत्रित नहीं किया था?

तो ये है वजह कैटरीना के गायब रहने की
खैर, इससे पहले कि आप तरह-तरह की अटकलें लगाएं, हम आपको बता देते हैं कि सलमान खान और कैटरीना के बीच फिलहाल कोई खटास नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कल ही किसी जगह के लिए उड़ान भरी है और इसलिए वह शहर में ही नहीं थीं और यही वजह है कि कैटरीना अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी से गायब रहीं. आपको ये भी बता दें कि कैटरीना कैफ और सलमान खान जल्द ही ‘टाइगर 3’ में एक साथ नजर आने वाले हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी रहे पार्टी में
इस बीच, अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल होने वाली अन्य हस्तियों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सनी लियोन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय कपूर और बेटी शनाया कपूर, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा और कई अन्य शामिल थे. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पटौदी भी ईद के इस जश्न में मौजूद रहे.

Tags: Arpita Khan Sharma, Kangana Ranaut, Katrina kaif, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें