होम /न्यूज /राष्ट्र /राज्य के बाहर तेलंगाना के सीएम KCR की पहली रैली, महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा आज, देख रहे विपक्ष की अगुवाई का सपना

राज्य के बाहर तेलंगाना के सीएम KCR की पहली रैली, महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा आज, देख रहे विपक्ष की अगुवाई का सपना

महाराष्ट्र के नांदेड़ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की रैली आज. (twitter.com/kNaveenkumarya1)

महाराष्ट्र के नांदेड़ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की रैली आज. (twitter.com/kNaveenkumarya1)

KCR to Address First Meeting Outside Telangana Today: तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तेलंगाना के सीएम KCR आज राज्य के बाहर पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे.
उनकी पार्टी इसे सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
तेलंगाना के CM केसीआर अब राज्य के बाहर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

नांदेड़. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) आज राज्य के बाहर पहली बार किसी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पार्टी इसे सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. नई पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) बनाने के बाद उसके अध्यक्ष के रूप में केसीआर अपने राजनीतिक जीवन की नई पारी शुरू करने के लिए महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में कदम रखेंगे. राजनीतिक घटनाक्रम पर पैनी निगाह रखने वालों का कहना है कि तेलंगाना के सीएम केसीआर अब राज्य के बाहर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इससे वे अपनी पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका का रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

अपनी पार्टी का नाम बदलकर BRS रखने के बाद तेलंगाना के बाहर KCR की ये पहली जनसभा है. पार्टी का दावा है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में काफी संख्या में तेलुगू भाषी लोग रहते हैं और जनसभा में स्थनीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे. हालांकि महाराष्ट्र-तेलंगाना के सीमावर्ती जिलों से लोगों को जनसभा में शामिल होने के लिए नांदेड़ ले जाया गया है. मुख्यमंत्री केसीआर के कार्यालय से बताया गया है कि कुछ सरपंच और स्थानीय नेता जनसभा में BRS कि सदस्यता ग्रहण करेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि 32 सरपंचों, जिला परिषदों के कुछ अध्यक्षों और पूर्व विधायकों के पार्टी में शामिल कराने की तैयारी है.

मुख्यमंत्री KCR ने पटना में दिया ‘BJP मुक्त भारत’ का नारा, नीतीश कुमार को बताया ‘बड़ा भाई’

KCR की सरकार के कई मंत्री पिछले दो दिनों से नांदेड़ में कैंप किए हुए हैं. इस मौके के लिए नांदेड़ शहर को अच्छी तरह से सजाया गया है. मंच से पहले कई किलोमीटर तक गुलाबी तोरण लगाए गए. साथ ही बड़े होर्डिंग्स, गुब्बारों और स्टीकर से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश है. जनसभा के आयोजकों ने बेहतर व्यवस्था को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर यह केसीआर की पहली जनसभा है. पड़ोसी निर्मल जिले के रहने वाले मंत्री ए. इंद्रकरण रेड्डी ने जनसभा के लिए तैयारी करने वाली बीआरएस की टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने भीड़ जुटाने के लिए आसपास के गांवों में यात्रा भी की.

Tags: CM KCR, Maharashtra, Telangana, Telangana News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें