प्रदेश में संक्रमण दर 14.73 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 2,90,53,257 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
तिरुवनंतपुरम. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,445 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 36,31,638 हो गयी है. लगातार यह 5वां दिन है जब राज्य में 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 160 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 18,280 हो गयी है.
बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार से अब तक 20,723 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 34,36,318 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 14.73 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 2,90,53,257 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसमें कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 4,83,172 मरीज निगरानी में हैं. इनमें से 4,54,689 या तो घरों में या फिर संस्थागत पृथक-वास में हैं जबकि 28,483 मरीज अस्पतालों में हैं.
पूरे देश में बढ़ रहे हैं संक्रमण के आंकड़े
कोरोना संकट की दूसरी लहर का कहर बरकरार है. छह दिनों बाद फिर कोरोना मामले 40 हजार से ज्यादा सामने आए हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,195 नए कोरोना केस आए और 490 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 5 अगस्त को 44,643 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 39,069 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1636 एक्टिव केस बढ़ गए.
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 20 लाख 77 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 29 हजार 669 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 12 लाख 60 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 87 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus in Kerala, Kerala, Kerala Covid-19 Case, Kerala Government