मलप्पुरम: पूर्व स्कूल शिक्षक और सीपीआईएम पार्षद शशि कुमार (Kerala School Teacher Arrest) को 30 साल तक छात्रों से छेड़छाड़ करने के आरोप में POCSO के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाला. एक छात्रा ने नीचे टिप्पणी की और बाद में और लड़कियों ने टिप्पणी की. सीपीआईएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
मलप्पुरम के सेंट गेमास गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक रहे शशि कुमार पर 30 सालों में 60 से ज्यादा छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप है. इन आरोपों का खुलासा होने के बाद केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
मुस्लिम बच्ची को मंच पर बुलाने पर मौलवी ने जताई आपत्ति, फिर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने…
मलप्पुरम महिला थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बाद शशि कुमार फरार हो गया था और एक सप्ताह बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शशि कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाली छात्राओं ने कहा कि, कई बार उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन शशि कुमार ने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल किया.
इन छात्राओं का आरोप है कि शशि कुमार उन्हें गलत तरीके से छूता था. पुलिस ने बताया कि 60 से ज्यादा छात्राओं ने आरोपी के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |