तेलंगाना राजन्ना सिरसिल्ला जिले के राजन्नापेट गांव में कोरोना से मरने वालों की याद में स्मारक बनाया गया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. कोरोना (Corona) से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर आलोचना का सामना कर रही केरल सरकार (Kerala Government) अब बैकफुट पर आ गई है. विपक्ष के निशाने पर आ चुकी केरल सरकार अब कोरोना से जान गंवाने वाले (Corona Death) लोगों की लिस्ट में 7 हजार और लोगों का नाम शामिल करने जा रही है. नए नाम जोड़ने के बाद अब केरल में कोरोना से हुई मौत की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है. अभी तक ये आंकड़ा 26 हजार के करीब था.
कोरोना संक्रमण से हुई मौत के मामलों में विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार मौत के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है और आंकड़ों को कम करके दिखाया जा रहा है. विपक्ष के दबाव के बाद अब सरकार बैकफुट पर आ गई है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि ऑनलाइन फीडिंग से पहले कोरोना से हुई सात हजार मौतों का डेटा भी राज्य के आंकड़ों में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे अब दूर कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने जिन 7 हजार मौतों को राज्य की सूची में शामिल करने की बात कही है वह मौतें जून के दूसरे सप्ताह तक की हैं. अधिकारियों ने बताया कि जून के बाद के आंकड़ों को डेटा में शामिल कर लिया गया था लेकिन पहले के आंकड़े छूट गए थे. सही आंकड़े जल्द ही पेश किए जाएंगे.
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,944 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,74,666 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में महामारी से 120 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,072 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,16,645 है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,922 मरीज संक्रमणमुक्त हुए है, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 46,31,330 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona, Corona death, Corona infection, Coronavirus, Kerala, Kerala Government
34 साल की उम्र में दुल्हनिया बनीं 'चक दे इंडिया' की 'कोमल चौटाला', एक फिल्म ने दिलाई दी बेशुमार शौहरत, देखें तस्वीरें
Border Gavaskar Trophy: कैसे लगेगा ऑस्ट्रेलिया का बेड़ा पार, शीर्ष 5 स्कोरर में 4 ले चुकेे हैं संन्यास
2 जडेजा, पिता का नाम एक-सा, खेलने की स्टाइल भी एक-सी, एक बना स्टार तो दूसरा डरपोक!