स्पाइसजेट के उड़ते विमान के शौचालय में यात्री ने की धूम्रपान, हुआ गिरफ्तार. (सांकेतिक फोटो)
कोच्चि: केरल के 62 वर्षीय एक व्यक्ति को उड़ान के दौरान विमान के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. निजी विमानन कंपनी का उक्त विमान 29 जनवरी को कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा था. पुलिस ने बताया कि विमान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत त्रिशूर निवासी सुकुमारन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी 29 जनवरी को दर्ज की गई और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को जमानत मिल गई है.
ये भी पढ़ें- BBC Documentary: क्या बीबीसी ने एजेंडे के लिए चीनी कंपनी हुआवेई से पैसा लिया? बीजेपी सांसद का आरोप
प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी स्पाइस जेट के विमान के शौचालय में उस समय धूम्रपान कर रहा था, जब वह हवा में था. जानकारी के मुताबिक, चालक दल के सदस्यों ने उसे पकड़कर हवाई अड्डे के अधिकारियों को सौंप दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airline News, Kerala News, Smoking, Spicejet