एनआईए ने कहा कि केरल में पीएफआई के नेता इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा के कुछ नेताओं के संपर्क में थे. (न्यूज 18 हिन्दी/फाइल फोटो)
कोच्चि- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कोच्चि की विशेष एनआईए अदालत के सामने प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़ी कई अहम बातें रखी हैं. एनआईए ने अदालत में कहा कि केरल में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेता इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल-कायदा के कुछ नेताओं के संपर्क में थे. इसके साथ ही एनआईए ने प्रतिबंध के बाद गिरफ्तार किए गए पीएफआई नेताओं के खिलाफ जांच के लिए अदालत से कुछ और समय मांगा है, जिसे अदालत ने स्वीकार कर सबूत जुटाने और चार्जशीट के लिए 90 दिनों का और समय बढ़ा दिया है.
एनआईए ने अदालत में यह भी कहा कि पीएफआई की एक गुप्त शाखा अन्य समुदायों से संबंधित लोगों की हिट लिस्ट तैयार करने के लिए काम कर रही है. कहा गया कि उनकी गतिविधियां पीएफआई कार्यालय के आसपास केंद्रित थीं. एनआईए ने कहा कि ‘आईएस और अल-कायदा आतंकवादी संगठन देश के राज्य विरोधी और धार्मिक आतंकवादी संगठनों का इस्तेमाल उन देशों में विध्वंसक गतिविधियों के लिए करते हैं जहां उनका सीधा संचालन संभव नहीं है.
एनआईए को संकेत मिले हैं कि ‘केरल में पीएफआई के नेताओं के संपर्क में कुछ आईएस, अल-कायदा के नेता हैं जिसकी विस्तृत जांच की आवश्यकता है.’ एनआईए ने कहा कि पीएफआई द्वारा की गई देशद्रोही गतिविधियों के संबंध में अहम जानकारी मिली है. जांच एजेंसी ने कहा, “जांच में पीएफआई नेताओं द्वारा सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए किए गए कदमों का भी खुलासा हुआ है. कई लोगों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है, क्योंकि जांच अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है.”
एनआईए अदालत ने व्यापक सबूत जुटाने और जांच के लिए और समय के लिए एनआईए के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इसके मुताबिक एनआईए को जांच पूरी करने और चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिनों का और समय दिया गया है. कोच्चि में दर्ज मामले में 13 आरोपी हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाकर 180 दिन कर दी गई है.
.
Tags: Kerala News, Kochi News, NIA, PFI