चाय बेचने वाले विजयन की पत्नी अपने पति के अधूरे इच्छा को पूरा करने जाएंगी जापान. (फोटो-@regularjoy)
तिरुवनंतपुरम: कोच्चि में चाय बेचने वाले दंपति विजयन और मोहना अब तक दुनिया के 26 देशों का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने अपनी अगली यात्रा के लिए जापान जाने का योजना बनाया था. लेकिन दुर्भाग्य से नवंबर 2021 में विजयन के दिल के दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. लेकिन कहते हैं न जहां चाह है वहां राह है, अब 70 वर्षीय मोहना अपने पति की ख्वाहिश पूरी करने की तैयारी कर रही हैं.
70 वर्षीय मोहना 22 मार्च से अपनी बेटी और परिवार के साथ जापान की 15 दिवसीय यात्रा पर जा रही हैं. दंपति कोच्चि में बालाजी कैफे, चाय की दुकान से अपनी जीवकोपार्जन करते रहे हैं. अपनी छोटी-छोटी बचत से उन्होंने 2007 अपनी विदेश की यात्रा शुरू की थीं. इनकी इतनी छोटी बचत से विदेश यात्रा ने धीरे-धीरे कपल को लोगों में उन्हें फेमस बना दिया. कुछ ट्रैवल एजेंसी ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बना दिए और उनकी कुछ यात्राओं को स्पांसर किया. दंपति ने एक साथ अंतिम यात्रा सितंबर 2021 में रूस की की थी.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने दिया अपडेट, PHOTO शेयर कर बोले- नहीं पता था बस बाहर बैठने…
विजयन के दामाद मुरलीधर ने मीडिया को बताया कि अगर कोविड नहीं आया होता तो वे लोग जापान चले गए होते. उन्होंने कहा कि 2019 नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा करने के बाद, वे कोविड के कारण लगभग दो साल तक यात्रा नहीं कर सके थे. मिली जानकारी के अनुसार बहुत से सेलेब्रेटी ने भी उनकी दुनिया घूमने की इच्छा को सपोर्ट किया था. वहीं, दंपति की रूस यात्रा से पहले केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियाज भी उनसे मिलने गए थे और उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kerala News, Kochi News, Tea, Travel
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु