केरल के ट्रांसकपल जाहद और जिया पेरेंट्स बन गए हैं. (Courtesy/Instagram/Ziya Paval)
केरल: केरल के कोझिकोड में ट्रांसकपल जाहद फाजिल (Zahhad Fazil) और जिया पावल (Ziya Paval) के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. कपल अब पेरेंट्स बन गए हैं. ट्रांसजेंडर जोड़ी जिया और जहाद ने बुधवार को एक बच्चे को जन्म दिया. बता दें कि जाहद एक ट्रांस मेल हैं और वे बच्चे को कैरी कर रहे थे. जाहद की पार्टनर जिया का कहना है कि ये मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल है. लोगों ने बच्चे को लेकर मुझे कई तरह की बातें कही थी. ये उनके लिए जवाब है. जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया, उनका शुक्रिया.
बता दें कि केरल के ट्रांसकपल जाहद और जिया ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दावा किया गया था कि यह भारत की पहली ट्रांसमैन प्रेग्नेंसी है. डिलीवरी डेट मार्च की दी गई थी.
कपल की तस्वीरें हो गई थी वायरल
केरल के ट्रांसजेंडर कपल जिया और जाहाद ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. कपल ने अपने इंस्टा पोस्ट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. कोझीकोड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम का कहना था कि गर्भधारण करने में कपल को कोई शारीरिक चुनौती नहीं हुई, जबकि इस दौरान दोनों लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. जिया और जाहाद, दोनों पिछले 3 साल से साथ थे. जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए. वहीं जाहद एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए.
दावा किया जा रहा है कि जाहद भारत में बच्चे को जन्म देने वाले पहले ट्रांसमैन हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के दौरान जाहद के स्तनों को हटा दिया गया था. हालांकि उनके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था. इस वजह से वे कंसीव करने में कामयाब हो गए. मनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने पहले एक बच्चे को गोद लेने की योजना बनाई थी. उन्होंने पूरी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी की. लेकिन कानूनी कार्रवाई उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि वे एक ट्रांसजेंडर कपल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kerala News, Transgender, Trending news, Viral news
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी