केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (सांकेतिक फोटो)
तिरुवनंतपुरम. केरल (Corona Cases in Kerala) में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 23,676 नए केस आए हैं. सबसे ज्यादा डराने वाली बात ये है कि यहां पॉजिटिविटी रेट 11.87 फीसदी हो गई है. पिछले नए केस और कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद में अंतर बढ़ता जा रहा है. आज केवल 15,626 लोग ही कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 148 लोगों की मौत हुई है. केंद्र की टीम ने भी राज्य में कोरोना के मामलों को रोकने के लिए कई निर्देश दिए हैं. कुछ विशेषज्ञ तो इसे केरल में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत भी बता रहे हैं.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति को गंभीर करार देते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए केरल के डॉक्टर्स और विशेषज्ञों का कहना है कि देश में रोजाना आ रहे मामलों में से करीब 50 फीसदी मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं. यहां संक्रमित हो सकने वाले लोगों की बड़ी संख्या है और सरकार को कोविड की नई लहरों से निपटने के लिए कोई लंबे समय तक काम करने वाली रणनीति बनानी चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि अन्य राज्यों के सफल मॉडल्स पर भी काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : वैक्सीन उत्पादन में आएगी तेजी, जल्द हर माह कोविशील्ड के 12 करोड़ डोज होंगे तैयार: केंद्र
ये भी पढ़ें : अब ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगी दिल्ली, केजरीवाल सरकार ने पॉलिसी की दी मंजूरी
केरल सरकार के पूर्व महामारी विशेषज्ञ डॉ. ए सुकुमारन ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के वायरल इंफेक्शन की कई लहरें आती हैं, केरल में भी ऐसी कई लहरें आएंगी जहां मामले कम होने से पहले ही और तेजी से बढ़ने लगेंगे. उन्होंने कहा कि स्पेनिश फ्लू के दौरान भी मामले चार लहरें आने के बाद कम हुए थे.
उन्होंने कहा कि लेकिन कोविड के अलग-अलग वेरिएंट्स के चलते इसकी लहरें ज्यादा हो सकती हैं. बता दें पहली लहर के दौरान केरल में कोरोना के मामले काफी दिनों तक कम रहे थे और उसके बाद अप्रैल में मामलों में तेजी दर्ज की गई थी जिसके बाद संक्रमण की दूसरी लहर आई थी. दूसरी लहर में भी राज्य में करीब सात हफ्तों तक मामलों में कमी देखी गई लेकिन अब इसमें तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona infection, Corona Test Report, Coronavirus in Kerala, Covid-19 New Cases, Kerala, Kerala Covid-19 Case, कोरोना के मामले