66 साल की उम्र में केशव देसिराजू का निधन. (File pic)
नई दिल्ली. शिक्षक दिवस (Teachers Day) के दिन रविवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के पौत्र केशव देसिराजू (Keshav Desiraju) का निधन हो गया. वह 66 साल के थे और देश के पूर्व स्वास्थ्य सचिव रहे थे. उन्होंने अपनी अंतिम सांस चेन्नई के एक निजी अस्पताल में ली. रिपोर्ट के अनुसार वह एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से पीड़ित थे.
केशव देसिराजू केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव पद से रिटायर हुए थे. इसके अलावा भी उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में कई पदों की जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने स्कॉलर, रिसर्चर और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति वकालत करने का भी काम किया है. रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने कई संगठनों के साथ एडवाइजरी बोर्ड में काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी काम किया है.
हाल ही में उन्होंने कर्नाटक गायक एमएस सुब्बालक्ष्मी पर एक जीवनी लिखी थी. इससे पहले उन्होंने ‘हीलर या प्रीडेटर्स? हेल्थकेयर करप्शन इन इंडिया’ का समीरन नंदी और संजय नागरा के साथ सह संपादन किया था.
सांसद जयराम रमेश ने देसिराजू के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है, ’57 साल से मेरे प्यारे दोस्त केशव देसिराजू एक सबसे उत्कृष्ट नौकरशाह का निधन हो गया है. यह कितनी दुखद विडंबना है कि जिस दिन देश उनके दादा का जन्मदिन मना रहा है, उस दिन वह हमें छोड़कर चले गए.’
देसिराजू 1978 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी थे. उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर्स डिग्री और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से लोक प्रशासन में मास्टर्स डिग्री ली थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी देसिराजू को मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में याद किया. गहलोत ने कहा, ‘वह एक प्रतिष्ठित, सौम्य और रचनात्मक विचारक और महान व्यक्ति थे.’
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने देसिराजू को एक उल्लेखनीय इंसान, नौकरशाह और एक प्रगतिशील बुद्धिजीवी के रूप में याद किया.
.
Tags: Dr. Radhakrishnan, Teachers day
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है