BJP सांसद किरीट पी सोलंकी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब करेंगे ये काम

समिति का कार्यकाल 24 जुलाई से शुरू होकर 30 अप्रैल 2020 को समाप्त होगा.(फाइल फोटो)
सांसद डॉ. किरीट पी सोलंकी को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति का सभापति नियुक्त किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: July 30, 2019, 5:44 PM IST
भाजपा सांसद डॉ. किरीट पी सोलंकी को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति (2019-20) का सभापति नियुक्त किया गया है. लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इस समिति में लोकसभा के 20 सदस्य और राज्यसभा के 10 सदस्य हैं. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति का कार्यकाल 24 जुलाई से शुरू होकर 30 अप्रैल 2020 को समाप्त होगा.
ये हैं लोकसभा सदस्य
लोकसभा सदस्यों में गिरीश चंद्र, संतोख सिंह चौधरी, अनिल फिरोजिया, तापिर गाव, सौमित्र खान, गोइडेटी माधवी, प्रतिमा मंडल, ए नारायणस्वामी, अशोक महादेवराव नेते, विंसेट एच पाला, छेदी पासवान, ए राजा, उपेन्द्र सिंह रावत, संध्या राय, डा. किरीट पी सोलंकी, रेबती त्रिपुरा, इंजीनियर विश्वेश्वर टुडु, कृपाल बालाजी तुमाने और भानु प्रताप सिंह वर्मा शामिल हैं. जबकि रामचंद्र पासवान के 21 जुलाई को निधन हो जाने के कारण एक स्थान रिक्त है.
ये भी संभालेंगे मोर्चाअनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति में राज्यसभा सदस्यों में अबीर रंजन विश्वास, शमशेर सिंह ढुलो, डा. नरेन्द्र जाधव, अमर शंकर साबले, राम शकल, वीर सिंह, के सोमप्रसाद, वनसुक साइम, महंत शम्भुप्रसादजी तुंदिया और रामकुमार वर्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मालिक के लापता होने से कॉफी डे का शेयर 20% टूटा, निवेशकों के 813 करोड़ डूबे
जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में ली शपथ, CM ने ऐसे किया स्वागत
ये हैं लोकसभा सदस्य
लोकसभा सदस्यों में गिरीश चंद्र, संतोख सिंह चौधरी, अनिल फिरोजिया, तापिर गाव, सौमित्र खान, गोइडेटी माधवी, प्रतिमा मंडल, ए नारायणस्वामी, अशोक महादेवराव नेते, विंसेट एच पाला, छेदी पासवान, ए राजा, उपेन्द्र सिंह रावत, संध्या राय, डा. किरीट पी सोलंकी, रेबती त्रिपुरा, इंजीनियर विश्वेश्वर टुडु, कृपाल बालाजी तुमाने और भानु प्रताप सिंह वर्मा शामिल हैं. जबकि रामचंद्र पासवान के 21 जुलाई को निधन हो जाने के कारण एक स्थान रिक्त है.
ये भी संभालेंगे मोर्चाअनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति में राज्यसभा सदस्यों में अबीर रंजन विश्वास, शमशेर सिंह ढुलो, डा. नरेन्द्र जाधव, अमर शंकर साबले, राम शकल, वीर सिंह, के सोमप्रसाद, वनसुक साइम, महंत शम्भुप्रसादजी तुंदिया और रामकुमार वर्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मालिक के लापता होने से कॉफी डे का शेयर 20% टूटा, निवेशकों के 813 करोड़ डूबे
जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में ली शपथ, CM ने ऐसे किया स्वागत