कोतकाता में इस बार का दुर्गा पूजा पंडाल कुछ खास अंदाम में होगा. शहर के दुर्गापूजा समिति ने पंडाल को बालाकोट एयर स्ट्राइक की थीम पर सजा रही है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में इस बार का दुर्गा पूजा पंडाल कुछ खास अंदाम में होगा. शहर के दुर्गा पूजा समिति पंडाल को बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) की थीम पर सजा रही है. अपनी स्थापना के 50वें वर्षगांठ के अवसर पर कोलकाता यंग बॉयज क्लब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित झांकी बना रहा है. क्लब इस हवाई हमले को मिट्टी के मॉडल और डिजिटल प्रोजेक्शन के माध्यम से पेश करेगी. वहीं शहर के एक दुर्गापूजा समिति ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह को आमंत्रित किए जाने का विरोध किया है.
समिति ने कहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की आदमकद प्रतिमा पंडाल के गेट पर होगी और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए मिग-21 बाइसन विमान से पाकिस्तान के आधुनिक एफ-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि इस दौरान उनका विमान भी पाकिस्तान की सीमा के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, Air Strike, Amit shah, Balakot, Kolkata
बॉलीवुड की वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनके आगे हॉलीवुड मूवीज हैं फेल, कहानी से एक्टर तक, हर चीज बना देगी दीवाना
Taste Of Indore: दीवाना बना देंगे इंदौर के ये मशहूर फूड, नाम सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी
SKY की जगह लेने को तैयार 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 400 छक्के, दूसरा विदेशी धरती पर ठोक चुका है दोहरा शतक