होम /न्यूज /राष्ट्र /कोलकाता: बालाकोट एयर स्ट्राइक की थीम पर होगा दुर्गापूजा पंडाल, अमित शाह आमंत्रित, TMC ने किया विरोध

कोलकाता: बालाकोट एयर स्ट्राइक की थीम पर होगा दुर्गापूजा पंडाल, अमित शाह आमंत्रित, TMC ने किया विरोध

कोतकाता में इस बार का दुर्गा पूजा पंडाल कुछ खास अंदाम में होगा. शहर के दुर्गापूजा समिति ने पंडाल को बालाकोट एयर स्ट्राइक की थीम पर सजा रही है.

कोतकाता में इस बार का दुर्गा पूजा पंडाल कुछ खास अंदाम में होगा. शहर के दुर्गापूजा समिति ने पंडाल को बालाकोट एयर स्ट्राइक की थीम पर सजा रही है.

कोलकाता (Kolkata) के दुर्गा पूजा समिति पंडाल को बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) की थीम पर सजा रही है.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में इस बार का दुर्गा पूजा पंडाल कुछ खास अंदाम में होगा. शहर के दुर्गा पूजा समिति पंडाल को बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) की थीम पर सजा रही है. अपनी स्थापना के 50वें वर्षगांठ के अवसर पर कोलकाता यंग बॉयज क्लब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित झांकी बना रहा है. क्लब इस हवाई हमले को मिट्टी के मॉडल और डिजिटल प्रोजेक्शन के माध्यम से पेश करेगी. वहीं शहर के एक दुर्गापूजा समिति ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह को आमंत्रित किए जाने का विरोध किया है.

    समिति ने कहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की आदमकद प्रतिमा पंडाल के गेट पर होगी और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए मिग-21 बाइसन विमान से पाकिस्तान के आधुनिक एफ-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि इस दौरान उनका विमान भी पाकिस्तान की सीमा के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया था.

    विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की आदमकद प्रतिमा पंडाल में पहुंच रहे आगंतुकों का स्वागत करेगी.


    दुर्गा पूजा समिति ने अमित शाह को किया आमंत्रित
    पंडाल में अभिनंदन की वतन वापसी और पूरे देशवासियों द्वारा उन्हें कंधे पर बिठाने की झांकी भी तैयार की जाएगी. सेंट्रल कोलकाता की ताराचंद दत्ता गली की दुर्गा पूजा काफी चर्चित है. समिति ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि वह इस साल उनकी पूजा का उद्घाटन करें. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल राय ने शाह को आमंत्रित करने के निर्णय को पूजा आयोजकों का कहा है. जिसमें पार्टी का कोई योगदान नहीं है. इस संबंध में शाह को 11 सितंबर को निमंत्रण भेजा गया है.

    तृणमूल कांग्रेस ने त्यौहार के राजनीतिकरण का भाजपा पर लगाया आरोप
    बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने भाजपा की राज्य इकाई पर दुर्गा पूजा त्यौहार के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा एक गलत परंपरा की शुरुआत कर रही है. हालांकि दक्षिण कोलकाता में ट्राइऐंगुलर पार्क स्थित फ्रैंड्स क्लब पूजा समिति के प्रवक्ता ने कहा, 'हम किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, हमारा कोई भी राजनीतिक रंग नहीं है.'

    प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में आमंत्रित किया गया है. उनकी उपस्थिति से राज्य के लोगों को गर्व होगा. दुर्गा पूजा के मुख्य आयोजक राकेश सिंह ने बताया, 'हमें लगा कि इस बार हम अपनी पूजा की थीम बालाकोट एयर स्ट्राइक पर रखकर अपने जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए कुर्बानी दी है.'

    ये भी पढ़ें:

    ममता ने कहा- 'इमरजेंसी' जैसे हालात, BJP बोली- जय श्री राम बोलने पर होती है जेल

    संतोष गंगवार को उनके बयान पर प्रियंका और मायावती ने घेरा तो मंत्री ने दी सफाई

    Tags: Abhinandan, Air Strike, Amit shah, Balakot, Kolkata

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें