कोलकाता के तिलजला इलाके में एक 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया गया. (Photo ANI)
कोलकाता. कोलकाता के तिलजला इलाके में एक 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद जमकर हंगामा किया गया. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बुंदेल गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्क सर्कस और बालीगंज के बीच जाम लगाकर रेल यातायत को ठप कर दिया. पुलिस पर पथराव भी किया गया है, वहीं पुलिस इसे नरबलि जैसे जघन्य अपराध से जोड़कर भी देख रही है.
जानकारी के मुताबिक कोलकाता के तिलजला में नाबालिग बच्ची की हत्या के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी को लेकर कई जगह पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और इसी बीच इस घटना में नया मोड़ भी सामने आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला नरबलि से जुड़ा है. हत्यारे को बिहार के एक तांत्रिक ने नरबलि देने को कहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी आलोक कुमार के बच्चे नहीं थे और उसकी पत्नी का तीन बार गर्भपात हो चुका है. इसी लिए तांत्रिक ने उससे नरबलि देने को कहा था.
बता दें कि शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार की रात काफी देर बाद नाबालिग का शव बरामद किया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की घेराबंदी कर दी और विरोध प्रदर्शन करने लगे. तिलजला थाने में तोड़फोड़ भी की गई. कई जगह टायर जलाकर विरोध किया. पुलिस ने जब लोगों पर बल प्रयोग किया तो वे तितर-बितर हो गए. इसके बाद पार्क सर्कस, तिलजला, बालीगंज क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया . मामले में कुछ प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी भी की गई है.
.
Tags: Crime News, Human Sacrifice, Kolkata News, West bengal news