नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक रंजिश हर मौके पर बाहर निकलकर सामने आ जाती है. अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दोनों दलों के बीच हंगामा होने की खबर आई है. पश्चिम बंगाल से बीजेपी के एक एमएलए ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के उपर मारपीट का आरोप लगाया है.यह मामला भातपेड़ा का है जहां तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में नेताजी की जयंती के अवसर पर जमकर मारपीट हुई. मामले में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. हालांकि घटना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती थी, इसके बावजूद दोनों गुटों के बीच जमकर हाथापाई से नहीं रोक सकी.
तृणमूल पर गोलियां चलाने का आरोप
इधर पश्चिम बंगाल भाजपा के अर्जुन सिंह ने तृणमूल के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, आज सुबह 10:30 बजे हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने गए थे. उसी समय उनपर टीएमसी के गुंडों ने हमला कर दिया, उन पर गोलियां चलाईं, ईंटें फेंकीं. तृणमूल के गुंडों ने मेरे पहुंचने पर मुझ पर हमला किया. हैरानी की बात यहै हि कि यह सब कुछ पुलिस के सामने हुआ. मेरी गाड़ी भी तोड़ दी.
#WATCH | Scuffle broke out between TMC and BJP supporters during an event on the 125th birth anniversary of Netaji #SubhasChandraBose, in Bhatpara, West Bengal. pic.twitter.com/kRr6dIJWtl
— ANI (@ANI) January 23, 2022
नेताजी को हड़पने की होड़
इधर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को लेकर दोनों दल में कोहराम मचा हुआ है. दोनों दल नेताजी पर अपना दावा करने के लिए बयानबाजियां कर रहे हैं. कल कोलकाता में नेताजी की जयंती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जुलूस का आयोजन किया था. इसमें ममता बनर्जी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि हम सिर्फ चुनाव के समय ही नेताजी का जन्मदिवस नहीं मनाते हैं. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार से मांग की कि नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया किया जाए.
बंगाल की झांकी का मुद्दा पहले से गरम
वहीं केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में बंगाल की झांकी को खारिज किए जाने को लेकर भी दोनों दलों में घमासान मचा हुआ है. इस मामले को लेकर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ममता बनर्जी ने खत में लिखा है कि मैं भारत सरकार के आगामी गणतंत्र दिवस परेड से पश्चिम बंगाल सरकार की प्रस्तावित झांकी को अचानक बाहर करने के निर्णय से स्तब्ध और आहत हूं. यह हमारे लिए और भी चौंकाने वाली बात है कि झांकी को बिना कोई कारण या औचित्य बताए खारिज कर दिया गया. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, इसमें भेदभाव होने जैसी कोई बात नहीं है. हर साल टैब्लो के चयन पर नीति निर्धारण होता है, इसमें कोई नई बात नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, West bengal