नई दिल्ली. एचआईवी पॉजिटिव मरीजों (HIV Positive Patient) के बारे में समाज में कई गलत अवधारणाएं हैं, जैसे- इनके छूने से एड्स हो जाता है. ऐसी ही गलत सोच को तोड़ने की कोशिश की जा रही है कोलकाता के बालीगंज इलाके (Ballygunge, Kolkata) में स्थित ‘पॉजिटिव कैफे’ (Positive Cafe) द्वारा. सबसे खास बात यह है कि इसे एचआईवी पॉजिटिव कर्मचारी संचालित करते हैं. ऐसा दावा है कि यह एशिया का पहला ऐसा कैफे है, जिसके सभी स्टाफ एचआईवी पॉजिटिव हैं. इस कैफे को खोलने का मकसद है एचआईवी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना और रोजगार पैदा करना है.
‘पॉजिटिव कैफे’ में सात लोग काम करते हैं, जिनमें सभी HIV पॉजिटिव हैं. साल 2018 में डॉ. कल्लोल घोष ने जोधपुर पार्क में एक 100 वर्ग फुट गैरेज में कैफे की शुरुआत की थी. वे उस वक्त एचआईवी पॉजिटिव बच्चों के लिए एनजीओ चलाया करते थे. उन्हें जगह खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. मगर गैरेज में जगह मिलने के बावजूद पड़ोसियों ने उनका विरोध किया. हांलाकि यह इलाका दक्षिण कोलकाता का पॉश इलाका माना जाता है. घोष कहते हैं कि यह बेहद ही कठिन लड़ाई थी.
बेहद पॉपुलर है ‘पॉजिटिव कैफे
हालांकि जब कैफे कि लोकप्रियता बढ़ी, तो ग्रहाकों की भीड़ भी बढ़ गई. लिहाजा कैफे को बल्लीगंज के बड़ी जगह पर ले जाया गया. कल्लोल घोष ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वह फ्रैंकफर्ट में एक कैफे से प्रेरित थे, जो पूरी तरह से एचआईवी पॉजिटिव लोगों द्वारा चलाया जाता था. अब कैफे में हर क्षेत्र, हर आयुवर्ग के लोग आते हैं.
एशिया का पहला कैफे
डॉ. घोष ने दावा किया कि यह एशिया का पहले ऐसा कैफे, जो एचआईवी पॉजिटिव लोगों द्वारा चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में लोगों को इससे परेशानी होती थी. लोग यहां आना पसंद नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को समझ मे आया कि एचआईवी पॉजिटिव भी उन्हीं की तरह एक इंसान हैं. कैफे में आने वाले सभी ग्राहकों को वे इस बीमारी से जुड़ी जानकारी से संबंधित एक लघु-पत्रिका भी देते हैं.
शहर में खुलेंगे कैफे के आउटलेट
डॉ. घोष ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनका कैफे बंद था, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ, सभी सातों कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के 4 शॉपिंग मॉल में पॉजिटिव कैफे आउटलेट खोले जाएंगे. वहीं कैफे में काम करने वाले एक 18 साल के कर्मचारी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोग उन्हें अपना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: HIV, Kolkata News, West bengal news