Ladki Ka Dance Kareena Kapoor Khan's Lookalike: लड़की ने 'Nagada Nagada' पर गजब का डांस किया.
Ladki Ka Dance: इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर खान हैं. इनके अद्वितीय फैन फॉलोअर्स हैं. इंटरनेट पर आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, विराट कोहली और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों के हमशक्ल फैन्स और हमशक्ल मिलते रहते हैं. लेकिन इस बार इस लिस्ट में शामिल हो रही है करीना कपूर की हमशक्ल अस्मिता गुप्ता. वह फिल्म “अशोका” की एक्ट्रेस के लिए एक अलौकिक समानता रखती है. गुप्ता एक्ट्रेस की हर एक्सप्रेशन यहां तक की आंखों की भौंह उठाने से लेकर उसकी मुस्कान तक की भी नकल कर सकती हैं.
हाल ही में सुश्री गुप्ता ने करीना कपूर के ‘जब वी मेट’ के हिट गीत “Nagada Nagada” पर खुद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो क्लिप में उन्हें गाने पर डांस करते और लिप-सिंक करते हुए देखा जा सकता है. उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले रूप और भावों ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को विश्वास दिलाया कि वह वास्तव में बॉलीवुड सुंदरी हैं. डिजिटल क्रिएटर भी एक गुलाबी सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसा कि अभिनेत्री ने गाने को फिल्माते समय पहना था.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से उनके वीडियो को तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 24,000 लाइक्स मिल चुके हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘#nagadanagada पर एक और रील बहुत जरूरी थी’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पहले मैं बेबो से प्यार करता था लेकिन अब मैं अश्मिता से प्यार करता हूं’ एक और शख्स ने लिखा, ‘उफ्फ… योर लुक.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हमारी नई बेबो को देखिए. वह जान ले रही है’
एक शख्स ने कहा, ‘वह गीत से ज्यादा अच्छी दिखती हैं.” एक शख्स ने कहा, ‘खूबसूरत, मुझे यह करीना से ज्यादा पसंद आ रही है.’ कई लोगों ने उन्हें “बेबो 2.0” और अभिनेत्री की छोटी बहन भी कहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘अस्मिता तुम करीना जैसी दिखती हो, तुम्हारा एक्सप्रेशन, तुम्हारा पहनावा सब कुछ गीत की तरह है, तुमने कमाल कर दिया, करीना भी चौंक गईं, तुम बेहतरीन हो.’ लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल और आग वाले इमोजी भी भेजे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance, Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan, Viral video