लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा भारतीय सेना में पहली जज एडवोकेट जनरल ऑफिसर नियुक्त
News18Hindi Updated: November 14, 2019, 1:00 PM IST

लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा भारतीय सेना में पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त
लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को भारतीय सेना की महिला न्यायाधीश एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 14, 2019, 1:00 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय सेना में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है. भारतीय सेना में पहली बार किसी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है. लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को भारतीय सेना की महिला जज एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
इससे पहले भारतीय सेना में किसी भी महिला जज की नियुक्ति नहीं की गई थी. ज्योति शर्मा सैन्य विधि विशेषज्ञ के रूप में पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स की सरकार को सेवाएं देंगी. ज्योति विदेश से जुड़े मामलों को देखेंगी.
कौन होते हैं जज एडवोकेट जनरल अधिकारीभारत में जज एडवोकेट जनरल अधिकारी का पद सेना के मेजर जनरल को दिया जाता है. यह सेना के कानूनी और न्यायिक प्रमुख होते हैं. भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल एक अलग शाखा है, जिसमें कानूनी रूप से योग्य सेना के अधिकारी शामिल होते हैं. जज एडवोकेट जनरल अधिकारी सभी पहलुओं में सेना को कानूनी मदद प्रदान करते हैं.
इसे भी पढ़ें :-
कॉमेडी करते दिखेंगे शशि थरूर, बोले- 'पैरेंट्स कहते थे अंग्रेजी बोलकर सुनाओ ना'
क्या है राफेल डील, क्यों इसे लेकर आया सियासी भूचाल
आपराधिक अवमानना मामले में राहुल गांधी को राहत, SC ने स्वीकार की माफी
इससे पहले भारतीय सेना में किसी भी महिला जज की नियुक्ति नहीं की गई थी. ज्योति शर्मा सैन्य विधि विशेषज्ञ के रूप में पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स की सरकार को सेवाएं देंगी. ज्योति विदेश से जुड़े मामलों को देखेंगी.
Indian Army officials to ANI: Lieutenant Colonel Jyoti Sharma appointed as Indian Army’s first female Judge Advocate General officer to be deployed on a foreign mission. She will be appointed as the military legal expert with the Government of Seychelles. pic.twitter.com/GStbHuVRsR
— ANI (@ANI) November 14, 2019
कौन होते हैं जज एडवोकेट जनरल अधिकारीभारत में जज एडवोकेट जनरल अधिकारी का पद सेना के मेजर जनरल को दिया जाता है. यह सेना के कानूनी और न्यायिक प्रमुख होते हैं. भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल एक अलग शाखा है, जिसमें कानूनी रूप से योग्य सेना के अधिकारी शामिल होते हैं. जज एडवोकेट जनरल अधिकारी सभी पहलुओं में सेना को कानूनी मदद प्रदान करते हैं.
इसे भी पढ़ें :-
कॉमेडी करते दिखेंगे शशि थरूर, बोले- 'पैरेंट्स कहते थे अंग्रेजी बोलकर सुनाओ ना'
क्या है राफेल डील, क्यों इसे लेकर आया सियासी भूचाल
आपराधिक अवमानना मामले में राहुल गांधी को राहत, SC ने स्वीकार की माफी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 14, 2019, 12:27 PM IST