शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी से सवाल किया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से एक तत्काल फैसला क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था.
ठाकरे ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (बीजेपी) चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050 में, वे यह नहीं बताते.’’
ठाकरे ने आगे कहा, ‘‘आपने (बीजेपी सरकार) जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल फैसला किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल फैसला कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है.’’ उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी का एजेंडा विकास था लेकिन अब उसकी जगह राम मंदिर मुद्दे ने ले ली है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से पिछले साल घोषित ऋण माफी का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 14, 2018, 23:31 IST