बड़ों ने जमीन पर फैलाया कचरा तो छोटे बच्चे ने किया ऐसा काम.. Video वायरल

बड़ों ने जमीन पर फैलाया कचरा तो छोटे बच्चे ने ऐसा काम किया कि Video हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा एक समारोह के दौरान बड़ो द्वारा डस्टबीन की जगह जमीन पर फेंके गए प्लास्टिक के कप और गिलासों को डस्टबीन में डालता दिखाई दे रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: June 1, 2019, 7:30 PM IST
भारतीय लोग स्वच्छता के प्रति कितने जागरूक हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री को अभियान चलाना पड़ा. स्वच्छता अभियान को शुरू हुए लगभग 5 साल होने को हैं, लेकिन हमारी आदतों में कितना सुधार हुआ है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो देखकर इसे समझा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो में एक सकारात्मक बात भी छिपी हुई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा एक समारोह के दौरान बड़ो द्वारा डस्टबीन की जगह जमीन पर फेंके गए प्लास्टिक के कप और गिलासों को डस्टबीन में डालता दिखाई दे रहा है. इस दौरान बच्चे की मां उसे रोकने की कोशिश भी करती है, लेकिन बच्चा अपना काम करना जारी रखता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस बच्चे को स्वच्छता का सच्चा सिपाही कह रहे हैं तो कई लोग इस बात की आलोचना कर रहे हैं कि भीड़ में से कोई भी बच्चे के साथ शामिल नहीं होना चाहता.
हमारे देश के लोग अक्सर गंदगी के लिए अपनी सरकार और व्यवस्थाओं को कोसते नजर आ जाएंगे, लेकिन देश की गंदगी की असली वजह क्या है, वीडियो देखकर आसानी से समझा जा सकता है.
VIDEO: सैलानी भी कर रहे कैंप्टी फॉल के आसपास के क्षेत्र को गंदा
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा एक समारोह के दौरान बड़ो द्वारा डस्टबीन की जगह जमीन पर फेंके गए प्लास्टिक के कप और गिलासों को डस्टबीन में डालता दिखाई दे रहा है. इस दौरान बच्चे की मां उसे रोकने की कोशिश भी करती है, लेकिन बच्चा अपना काम करना जारी रखता है.
In A Function This Kid Was Spotted Putting Empty Cups And Plastic Glasses Thrown By Adults Like Us, In The Dustbin.
We Are Good For Nothing, We Just Know How To Destroy The Beauty Of A Place, May Be Hills Or Any Other Place.His Mom Saying Him To Let It Be Still He Is Doing It. pic.twitter.com/lT0s1ecHlV— ☬ SINGH ਸਿੰਘ ☬ 🇮🇳 ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (@HatindersinghR) June 1, 2019
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस बच्चे को स्वच्छता का सच्चा सिपाही कह रहे हैं तो कई लोग इस बात की आलोचना कर रहे हैं कि भीड़ में से कोई भी बच्चे के साथ शामिल नहीं होना चाहता.
हमारे देश के लोग अक्सर गंदगी के लिए अपनी सरकार और व्यवस्थाओं को कोसते नजर आ जाएंगे, लेकिन देश की गंदगी की असली वजह क्या है, वीडियो देखकर आसानी से समझा जा सकता है.
VIDEO: सैलानी भी कर रहे कैंप्टी फॉल के आसपास के क्षेत्र को गंदा
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स