उत्तर प्रदेश की बागपत लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉक्टर सत्यपाल सिंह (525789 वोट) ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने रालोद के जयंत चौधरी (50228 वोट) को 23502 वोट से मात दी. इसी ऐतिहासिक धरती ने देश को चौधरी चरण सिंह जैसा प्रधानमंत्री दिया, जिनके आदर्शों पर चलने का तमाम राजनीतिक पार्टियां दावा करती हैं.
इस सीट पर मुख्य मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी जयंत चौधरी और बीजेपी के सत्यपाल सिंह के बीच है. 2014 के लोकसभा चुनाव में सत्यपाल सिंह ने कुल 10,04,263 में से 4,23,475 मत हासिल कर जीत दर्ज की थी. तब यहां 66.75% वोटिंग हुई थी.
2009 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर रालोद ने कब्जा जमाया था. बागपत लोकसभा सीट 1967 में अस्तित्व में आई. पहले चुनाव में यहां जनसंघ और दूसरे में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 1977, 1980 और 1984 में लगातार चौधरी चरण सिंह यहां से चुनाव जीते. उसके बाद उनके बेटे अजित सिंह 6 बार यहां से सांसद रहे.
यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 72.86% है. 2014 के डेटा के मुताबिक, यहां 8,50,681 पुरुष और 6,54,413 महिला मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 14.13% है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baghpat loksabha result s24p11, Baghpat S24p11, Lok sabha elections 2019, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019
FIRST PUBLISHED : May 23, 2019, 05:25 IST