Bhagalpur Election Result 2019 LIVE: भागलपुर इलेक्शन रिजल्ट २०१९ | लोकसभा चुनाव परिणाम, भागलपुर से जेडीयू के अजय कुमार मंडल जीते

भागलपुर से जेडीयू के अजय कुमार मंडल जीते
भागलपुर लोकसभा चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट : Bhagalpur Result 2019 Live Updates - MP Candidates List, Leading, Trailing, Winner Margin and Previous Results.
- News18Hindi
- Last Updated: May 23, 2019, 6:17 PM IST
भागलपुर से जेडीयू अजय कुमार मंडल पांच लाख वोट से जीत गए हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के शैलेश कुमार दो लाख वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
भागलपुर बिहार की एक सामान्य लोकसभा सीट है. यहां की साक्षरता दर 62.81% के करीब है. 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 8,95,185 पुरुष और 7,90,098 महिला मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 10.07% और अनुसूचित जनजाति की आबादी 2.58% के करीब है.
2014 के चुनाव में इस सीट पर BJP को हराकर UPA के प्रत्याशी Shailesh Kumar (Bulo Mandle) विजयी हुए थे. कुल मतों 9,74,016 में से 3,67,623 मत हासिल कर RJD ने जीत दर्ज की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 57.80% मतदाताओं ने मतदान किया.
2009 के लोकसभा चुनाव में BJP ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 2019 के आम चुनाव के दूसरे चरण में Thursday, April 18, 2019 को भागलपुर सीट पर मतदान चुके हैं.
भागलपुर बिहार की एक सामान्य लोकसभा सीट है. यहां की साक्षरता दर 62.81% के करीब है. 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 8,95,185 पुरुष और 7,90,098 महिला मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 10.07% और अनुसूचित जनजाति की आबादी 2.58% के करीब है.
2014 के चुनाव में इस सीट पर BJP को हराकर UPA के प्रत्याशी Shailesh Kumar (Bulo Mandle) विजयी हुए थे. कुल मतों 9,74,016 में से 3,67,623 मत हासिल कर RJD ने जीत दर्ज की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 57.80% मतदाताओं ने मतदान किया.
2009 के लोकसभा चुनाव में BJP ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 2019 के आम चुनाव के दूसरे चरण में Thursday, April 18, 2019 को भागलपुर सीट पर मतदान चुके हैं.