एटा लोकसभा चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट लाइव अपडेट्स : Uttar Pradesh Election Result 2019 Live Updates: UP Candidates List, Leading, Trailing, Winner Margin and Previous Results.
उत्तर प्रदेश की एटा लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजवीर सिंह को जीत मिली है. ये सीट कभी यादवलैंड के नाम से मशहूर थी. मगर साल 2009 में परिसीमन के बाद से अब हालात बदल चुके हैं. यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. राजवीर को तकरीबन साढ़े पांच लाख वोट हासिल हुए.
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा प्रत्याशी को हराकर एनडीए उम्मीदवार राजवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 9,26,281 में से 4,74,978 वोट मिले थे. तब कुल 58.72% मतदाताओं ने मतदान किया था.
यह ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 65.25% है. 2014 के डेटा के मुताबिक, यहां 8,56,985 पुरुष और 7,20,450 महिला मतदाता हैं. अनुसूचित जाति की आबादी 16.58% और अनुसूचित जनजाति 0.01% है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Etah loksabha result s24p22, Etah S24p22, Lok sabha elections 2019, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019