होम /न्यूज /राष्ट्र /खूँटी इलेक्‍शन रिजल्‍ट 2019: कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जीते

खूँटी इलेक्‍शन रिजल्‍ट 2019: कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जीते

खूँटी लोकसभा सीट चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट : jharkhand Election Result 2019 Live Updates: MP Candidates List, Leading, Trailing, Winner Margin and Previous Results, खूँटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जीते, BJP's Arjun Munda won form Khunti

खूँटी लोकसभा सीट चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट : jharkhand Election Result 2019 Live Updates: MP Candidates List, Leading, Trailing, Winner Margin and Previous Results, खूँटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा जीते, BJP's Arjun Munda won form Khunti

खूँटी लोकसभा सीट चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट : jharkhand Election Result 2019 Live Updates: MP Candidates List, ...अधिक पढ़ें

    खूँटी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस प्रत्याशी काली चरण मुंडा को 1445 मतों से हरा दिया है. बता दें कि अर्जुन मुंजा को 382638 कुल मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काली चरण मुंडा को 381193 मत ही प्राप्त हुए.

    खूँटी लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर दोनों मुंडा उम्‍मीदवार हैं. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने बढ़त बनाते हुए बीजेपी उम्‍मीदवार और पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा को पीछे छोड़ दिया है. कालीचरण 8202 मतों से आगे चल रहे हैं.

    17वीं लोकसभा चुनने के लिए Monday, May 6, 2019 को 2019 आम चुनाव के पांचवे चरण में खूँटी सीट पर मतदान हुआ. इस सीट के चुनाव परिणाम आज 23 मई 2019 को आना शुरू हो गए हैं.

    यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 64.76% के करीब है. 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 11 लाख से ज्‍यादा मतदाता हैं, जिनमें से 5,65,457 पुरुष और 5,46,398 महिलाएं मतदाता हैं. 1 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 6.37% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 65.25% के करीब है.

    2014 चुनाव में इस सीट पर JHKP को हराकर (alliance: NDA) के प्रत्याशी Karia Munda विजयी रहे. कुल मतों 7,36,955 में से 2,69,185 मत हासिल कर BJP ने जीत दर्ज की. 2009 लोकसभा चुनाव में BJP ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

    2014 लोकसभा चुनाव में कुल 66.34% मतदाताओं ने मतदान किया.

    Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Khunti loksabha result s27p11, Khunti S27p11, Lok Sabha Election 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें