मंडी एक लोकसभा सीट है, जो हिमाचल में है. मंडी लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है.
यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 80% के करीब है. 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 11 मतदाता हैं, जिनमें से 5,87,833 पुरुष और 5,62,575 महिलाएं मतदाता हैं. 0 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 27.74% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 9.88% के करीब है.
2014 चुनाव में इस सीट पर INC को हराकर (alliance: NDA) के प्रत्याशी Ram Swaroop Sharma विजयी रहे. कुल मतों 7,26,094 में से 3,62,824 मत हासिल कर BJP ने जीत दर्ज की. 2009 लोकसभा चुनाव में INC ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 2014 लोकसभा चुनाव में कुल 63.15% मतदाताओं ने मतदान किया.
17वीं लोकसभा चुनने के लिए मंडी सीट पर, 2019 आम चुनाव के सातवे चरण में यानी 19 मई को मतदान हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Lok Sabha Elections 2019, Lok sabha elections 2019, Mandi loksabha result s08p02, Mandi S08p02
FIRST PUBLISHED : May 23, 2019, 05:24 IST